Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

एंटी रोमियों प्रभारी ने तामेश्वरनाथ मेले सहित, शहर में बिना वजह घूम रहे 08 मनचलों/शोहदों को किया चालान

संतकबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के रोक थाम हेतु आज दिनांक 15.03.2021 को प्रभारी एन्टीरोमियो गौरी शुक्ला द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत तामेश्वरनाथ मेले व शहर के विभिन्न स्थानों – वीमार्ट, बिग बाजार आदि की महिला कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा उ0प्र0 पुलिस की विभिन्न महिला सुरक्षा सम्बन्धि हेल्पलाइन के बारे में बताया गया ।

Advertisement

प्रभारी एण्टी रोमियों उ0नि0 गौरी शुक्ला द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान अनावश्यक रुप से घूमते हुए अशोभनीय कृत्य करते हुए 08 व्यक्तियों का धारा 290 भा0द0वि0 के अन्तर्गत चालान किया गया तथा 08 सोहदों से माफीनामा लेते हुए हिदायत देने के उपरान्त छोड़ा गया ।

Advertisement

जनपद की अन्य एण्टी रोमियों टीमों द्वारा अन्य स्थानों पर बालिकाओं / महिलाओं से उनकी सुरक्षा के संबन्ध मे वार्ता की गई व उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबन्धित एप्प / 112 / वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 / यूपी कॉप / 181, पुलिस कंट्रोल नंबर 112 चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 के बारें में जानकारी देकर थाने के मोबाइल नम्बरों से अवगत कराया गया ।

Advertisement

Related posts

रविवार को जिले की 23 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर लगेगा  मुख्‍यमन्‍त्री आरोग्‍य मेला- सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह

Sayeed Pathan

खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम सभा अनई से नवनिर्वाचित प्रधान के प्रतिनिधि ने, समस्त मतदाताओं का जताया आभार, दी बधाई

Sayeed Pathan

गेंहू खरीद केंद्र पर चल रही अनियमितता की शिकायत पर, सपा नेता ने क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!