Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, जनपद पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । दिनांक 14.03.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।

40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन मे आगामी त्यौहार होली व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों मे अभियान चलाया गया जिसका विवरण निम्नवत है-

Advertisement

थाना धनघटा पुलिस द्वारा– अभियुक्त नाम पता राकेश पुत्र ननकू निवासी बैजनाथपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 124/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

थाना बखिरा पुलिस द्वारा– अभियुक्त नाम पता राधेश्याम पुत्र बेचन निवासी पौनी राजेडीहा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 78/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

Advertisement

थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नाम पता 1-नरसिंह पुत्र भगवानदास निवासी बैरियहवां थाना मेहदावल 2- दुर्गेश चौरसिया पुत्र रामदेव चौरसिया निवासी विसौवा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 05 लीटर व 10 (कुल 15 लीटर ) लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर क्रमशः मु0अ0सं0 70/21 व 71 / 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा अभियुक्त नाम पता विश्वनाथ पुत्र अयोध्या निवासी बेलहरखुर्द टोला अकसरा थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकलापर मु0अ0सं0 43 / 21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

Advertisement

सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी नाम पता 1- रामप्रसाद पुत्र रामसूरत 2- निर्मल पुत्र हरिचरन निवासीगण तेजपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी 1484 द्वारा मार्ग दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल– पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत संठी से इवेन्ट संख्या 07331 से कालर ने मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 08 मिनट में पहुंचकर मार्ग दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी वाहन से प्रा0स्वा0के0 हैंसर मे भर्ती कराया गया तथा दुर्घटना के संबंध में थाना धनघटा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घठना मे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 रविन्द्र यादव, आ0 अमर सिंह चौहान, हो0चा0 मेजर यादव ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 77 वाहनो से 54500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 15.03.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 77 वाहनो से 54500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

भूमि विवाद पक्षों में हुए बवाल के बाद दो दर्जन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने यातायात पुलिस के आरक्षी अखिलेश कुमार को प्रशस्ति देकर किया सम्मानित

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने मय फोर्स, कस्बा पचपोखरी में किया पैदल मार्च, व्यापारियों, और राहगीरों से वार्तालाप करके त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!