Advertisement
अन्य

पैसे निकालने और बैलेंस चेक के अलावा ATM से हो जाते हैं ये 12 काम, नहीं जाना पड़ेगा कहीं और

अक्सर हम ATM का इस्‍तेमाल केवल पैसे निकालने, बेलेंस चेक करने या फिर मिनी स्‍टेटमेंट के लिए ही करते हैं। लेकिन ये सर्विसेज ATM की ढेर सारी सर्विसेज का एक छोटा सा हिस्सा हैं। आप ATM जाकर इनके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, यस बैंक जैसे कई बेंक आपको उनके ATM से कई अलग-अलग तरह की सुविधाएं देते हैं। आइए डालते हैं नजर कैश विदड्रॉअल और बैलेंस चेक के अलावा ATM की कुछ और सर्विसेज पर-

​FD और चेकबुक रिक्वेस्ट

fd-

आप ATM में FD यानी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। ICICI बैंक ATM में यह सुविधा उपलब्ध है, जिसके तहत 10000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक की एफडी के लिए रिक्वेस्ट एटीएम के जरिए डाली जा सकती है। इसके लिए ICICI बैंक में आपका रेजिडेंट्स सेविंग्‍स या सैलरी अकाउंट होना चाहिए, साथ ही उसका डेबिट कार्ड व पिन होना भी जरूरी है।

Advertisement

SBI, ICICI बैंक के ATM में चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट डालने की सुविधा भी है। चेक बुक आपके बैंक में रजिस्टर पते पर डिलीवर हो जाएगी।

एटीएम में जाकर डेबिट/एटीएम कार्ड का पिन चेंज किया जा सकता है। वहीं अगर आप किसी ऐसी जगह हैं, जहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा है और आपको मोबाइल रीचार्ज कराना है तो मोबाइल रीचार्ज शॉप ढूंढने की जरूरत नहीं है। आप ATM में जाकर भी अपने प्रीपेड मोबाइल कनेक्‍शन को रीचार्ज करा सकते हैं। SBI समेत कई अन्‍य बैंक हैं, जो अपने ATM में यह सुविधा उपलब्‍ध करा रहे हैं।

Advertisement

​कार्ड टू कार्ड ट्रान्‍सफर

अगर आपको अपने ही बैंक के किसी कस्‍टमर या फिर किसी दूसरे बैंक के कस्‍टमर को फंड ट्रान्सफर करना है तो वो भी ATM से कर सकते हैं। SBI ATM में एक SBI डेबिट कार्ड से दूसरे SBI डेबिट कार्ड में 40,000 रुपये प्रतिदिन तक का कार्ड टू कार्ड ट्रान्‍सफर किया जा सकता है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यस बैंक आदि भी अपने कस्‍टमर्स को अन्‍य बैंकों के डेबिट कार्ड में भी फंड ट्रान्‍सफर की सुविधा देते हैं।

यूटिलिटी बिल्‍स और क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट

ATM में जाकर बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल पोस्टपेड बिल जैसे यूटिलिटी बिल्‍स (Utility Bills) का पेमेंट भी किया जा सकता है। SBI, एचडीएफसी बैंक आदि केATM में यह सुविधा मौजूद है। इसके अलावा ATM में जाकर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का बिल भी भरा जा सकता है। इसके लिए क्रेडिट कार्ड यूजर को अपना क्रेडिट कार्ड नंबर पता होना चाहिए।

Advertisement

​टैक्‍स का पेमेंट और दान

ATM से टैक्‍स का पेमेंट भी किया जा सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और HDFC बैंक‍ के एटीएम में यह सुविधा है। इसके लिए अपने बैंक की वेबसाइट पर ATM से टैक्‍स के पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड को रजिस्‍टर करवाना होता है। टैक्‍स के पेमेंट पर ATM आपको SIN नंबर वाली स्लिप उपलब्‍ध कराएगा। आपको इस नंबर को 24 घंटों के अंदर बैंक की वेबसाइट पर सबमिट करना होगा। वहीं अगर अगर आप किसी मंदिर या चैरिटी में दान करना चाहते हैं तो यह काम भी ATM से हो जाता है। उदाहरण के लिए SBI ATM आपको वैष्णो देवी, शिरडी साईंबाबा, गुरुद्वारा तख्‍त साहेब (नांदेड़), तिरुपति, श्री जगन्‍नाथ (पुरी), पलानी (तमिलनाडु), रामकृष्‍ण मिशन (कोलकाता), काशी विश्‍वनाथ (बनारस), तुलजा भवानी और महालक्ष्‍मी मंदिर (मुंबई) जैसे कई अन्‍य मंदिरों व ट्रस्‍ट को दान देने की सुविधा देता है।

​डिपॉजिट और मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

एक्सिस बैंक के ATM में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। आप यहां से पैसे निकालने के साथ-साथ कैश डिपॉजिट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ATM मशीन में पैसे डालने होते हैं या फिर चेक से डिपॉजिट करना होता है। ATM के जरिए कस्‍टमर्स मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन या फिर डिरजिस्‍ट्रेशन भी करा सकते हैं। SBI, ICICI बैंक आदि अपने कस्‍टमर्स को इस तरह की सुविधा ATM में उपलब्‍ध करा रहे हैं।

Advertisement

इंश्‍योरेंस प्रीमियम का भुगतान और लोन के लिए अप्लाई

कई बैंकों के ATM में सर्विसेज ऑप्‍शन में जाकर इंश्‍योरेंस प्रीमियम (Insurance Premium) भरने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ATM से लोन के लिए भी अप्‍लाई किया जा सकता है। ICICI बैंक और HDFC बैंक के ATM में यह सुविधा मौजूद है। ICICI बैंक तो ग्राहक को ATM के जरिए 15 लाख रुपये तक का इंस्‍टैंट पर्सनल लोन मुहैया करा रहा है।

Advertisement

SourceNbt

Related posts

केंद्र सरकार से राहुल ने किया सवाल, 526 करोड़ का राफेल 1670 करोड़ रुपये का कैसे हुआ

Sayeed Pathan

पर्सनल लॉ को खतरा ? तलाक के लिए एक कानून की मांग पर सुप्रीम कोर्ट भी सतर्क, कहा- मुश्किल हो जाएगी

Sayeed Pathan

आंगनवाड़ी कर्मियों को 15 हजार, आशा को 10 हजार वेतन मिले…राज्यसभा में सरकार से मांग

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!