Advertisement
संतकबीरनगर

बेहतर सेवा के लिए पुरष्कृत हुए जिले के ये डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी, एसपी डॉ कौस्तुभ ने कहा इन्हीं की भूमिका से बढ़ी है सरकारी चिकित्सा संस्थान की विश्वसनीयता

  • प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना व प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में बेहतर कार्य करने वाले पुरस्कृत
  • पुरस्कृत होने वालों से प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य के लिए अग्रसर हों स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक – सीएमओ

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि सरकारी चिकित्सा संस्थान आज भी विश्वसनीय हैं, उनके प्रति आम जनता के विश्वास को बढ़ाने में सभी चिकित्सा कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि आम जनता के इस विश्वास को और भी मजबूत करें। पुलिस सेवा में आने से पूर्व मैं भी एक चिकित्सक था तथा मैने इसे बहुत ही नजदीक से महसूस किया है।

Advertisement

यह बातें उन्होने प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना तथा प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इस अवसपर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सी के शाही ने कहा कि सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को एक दूसरे से प्रेरणा लेते हुए बेहतर कार्य करना चाहिए। सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने कहा कि पुरस्कार प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाते हैं, जिन लोगों को पुरस्कार मिला है उनको अपने स्थान को बनाए रखने के लिए बेहतर कार्य करना होगा तो जिन्हें नहीं मिला है उनको उस स्थान तक पहुंचने के लिए। एसीएमओ डॉ मोहन झा ने कहा कि मातृत्व स्वास्थ्य में और भी बेहतर कार्य के प्रोत्साहन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। हर गर्भवती का एक बार विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों से इलाज अवश्य करवाएं, ताकि अगर उनके अन्दर कोई भी जटिलता हो तो वह सामने आ जाए। इस दौरान सभी चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ पी चतुर्वेदी के साथ ही अन्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

Advertisement

इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा, डॉ वी पी पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, एपीडेमियोलाजिस्ट डॉ मुबारक अली, एनएचएम के मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक अरविन्द पाण्डेय, डीपीएम विनीत श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, आर के एस के समन्वयक दीनदयाल वर्मा के साथ ही साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

इन लोगों को मिला पुरस्कार

Advertisement

प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना

बेहतर टीम – पीएचसी पौली, पीएचसी बघौली व पीएचसी बेलहर कला
करेक्शन क्यू – अबुल कलाम सेमरियांवा, बृजेश कुमार शहरी , राकेश कुमार यादव पौली
आशा कार्यकर्ता – पूनम व संगीता नगरीय पीएचसी कांशीराम आवास, मनभावती सीएचसी मेंहदावल
जिला स्तरीय – सुमन शुक्ला, जिला कार्यक्रम समन्वयक, रितेश चौरसिया – जिला कार्यक्रम सहायक

Advertisement

प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान 2019-20

Advertisement

बेहतर प्रदर्शन वाले चिकित्सक – डॉ सदफ शकील, पीएचसी बघौली ( प्रथम ) डॉ अन्जू मिश्रा, सीएचसीहैसर बाजार ( द्वितीय ) , डॉ सबा नुसरत, जिला अस्पताल ( तृतीय )
चिकित्सा इकाई – पीएचसी बघौली प्रथम, सीएचसी मेंहदावल द्वितीय, सीएचसी सेमरियांवा तृतीय,सीएचसी खलीलाबाद व हैसर बाजार ( सान्त्वना पुरस्कार )
एएनएम व आशा – उपकेन्द्र देवरिया गंगा – स्नेहलता राय व गीता, उपकेन्द्र मेंहदूपार – पुष्पा व वन्दना,उपकेन्द सेवाइचपार – धर्मावती व ममता
स्टाफ नर्स – रागिनी पाल बघौली, शीला शर्मा सेमरियांवा, व प्रतिमा हैसर बाजार
लैब असिस्टेण्ट – आलोक सिंह, बघौली, दिनेश कुमार सेमरियांवा व हरिप्रकाश मेंहदावल

प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान 20120- 21

Advertisement

 

बेहतर प्रदर्शन वाले चिकित्सक – डॉ मनीषा शाही , पीएचसी बघौली ( प्रथम ) डॉ शिप्रा , सीएचसीमेंहदावल ( द्वितीय ) , डॉ निरुपमा चौधरी, सेमरियांवा ( तृतीय )
चिकित्सा इकाई – पीएचसी बघौली प्रथम, सीएचसी मेंहदावल द्वितीय, सीएचसी सेमरियांवा तृतीय,सीएचसी नाथनगर, हैसर व बघौली ( सान्त्वना पुरस्कार )
एएनएम व आशा – उपकेन्द्र धनघटा – उर्मिला व नीता विश्वकर्मा , उपकेन्द्र खलीलाबाद – सोनम सिंह व अन्जू चौरसिया तथा आशा बिन्दू , उपकेन्द सेमरडाड़ी  – किरन व उषा
स्टाफ नर्स – चांदनी बघौली, अम्बिका हैसर बाजार, विद्यावती सिंह सेमरियांवा
लैब असिस्टेण्ट – आलोक सिंह, बघौली, हरिप्रकाश मेंहदावल , दिनेश कुमार सेमरियांवा

Advertisement

Related posts

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन कल, 07 मतदेय स्थलों पर होगी वोटिंग,1502 मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला, 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 07 माइक्रों आब्जर्बर की की गयी है तैनाती

Sayeed Pathan

डीएम और एसपी ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर डोज़, दूसरा डोज लगने से 90 दिन की अवधि पूर्ण कर चुके है लोगों को कोविड का बूस्टर डोज लगवाने की अपील की

Sayeed Pathan

जेल निरीक्षण के दौरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने सुनी बंदियों की व्यथाएँ, जेल अधीक्षक को दिया ये सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!