Advertisement
संतकबीरनगर

जेल निरीक्षण के दौरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने सुनी बंदियों की व्यथाएँ, जेल अधीक्षक को दिया ये सख्त निर्देश

संत कबीर नगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल के निर्देशानुसार  दिनाँक 25-04-2022 जिला कारागार सन्त कबीर नगर का प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। विवरणी के अनुसार कुल 477 पुरुष बन्दी निरुद्ध हैं जिनमें 91 सिद्धदोष बन्दी, 385 विचाराधीन बन्दी एवं 01 एन0एस0ए0 बन्दी सम्म्लित हैं। निरीक्षण के समय बंदियों ने अपरान्ह का भोजन कर लिया था एवं पाकशाला में रात्रि के भोजन की तैयारी चल रही थी। कुछ बंदियों से बात की गई जिनके द्वारा अपनी-अपनी समस्याएं बताई गई।

बन्दी राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि उसकी जमानत हो गयी है किंतु अभी रिहा नहीं हो पाया है। इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभी तक उक्त बन्दी का जमानत आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। इसी प्रकार बन्दी राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि गिर जाने की वजह से उसके घुटने में चोट लगी है।

Advertisement

उपस्थित फार्मासिस्ट को डॉक्टर की सलाह से आवश्यक उपचार/दवा उपलब्ध कराए जाने को निर्देशित किया गया। बन्दी पिंटू राजभर धारा 60 एक्साइज एक्ट एवं 272 भा0द0वि0 के मामले में वारण्ट पर जेल में निरुद्ध है। इसी प्रकार बन्दी रामाश्रय चौहान मु0अ0सं0 110/12 अंर्तगत धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 (गांजा) के मामले में वारंट पर निरुद्ध है,के द्वारा पैरवी करने में अक्षम होने के कारण अधिवक्ता दिलाये जाने की प्रार्थना की गई। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर प्राधिकरण कार्यालय प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

बंन्दी रवि और राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि उन्होंने अधिवक्ता को पैसा दे दिया है किंतु उसका काम नहीं करा रहे हैं। सरकारी अधिवक्ता दिलाए जाने की प्रार्थना की गई। बंदियों को भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल उपलब्ध कराए जाने हेतु घड़ों का प्रयोग किये जाने का निर्देश दिया गया। जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया जिसमें कुल 16 बन्दी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती थे। बन्दी टप्पा नाथ को वृद्धावस्था के कारण अस्पताल में रखा गया है।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान किसी भी बन्दी द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक जी0आर0 वर्मा, उपकारापाल गीतारानी, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ व देवेश तथा परा विधिक स्वयं सेवक रिंकू चौहान उपस्थिति रहे। निरीक्षण के दौरान विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बंदियो के अधिकारों तथा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी।

उपरोक्त जानकारी प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर:सेमारियावां ब्लॉक के ग्राम पंचायत बन्नी में, विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ स्वागत, उपस्थित लोगों ने सुना पीएम मोदी का संकल्प संदेश

Sayeed Pathan

अपने जन्मदिन पर:प्रदीप सिंह बने गरीब मज़दूर और बेज़ुबानों के मसीहा, गरीबों में राशन वितरण के साथ,भूखे बंदरों और गायों को कराया भोजन

Sayeed Pathan

फर्जी लिंक भेज कर खातो से उड़ाए गए थे 1,04000 ( एक लाख चार हजार) रूपये, साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही द्वारा वापस कराई गई पूरी रकम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!