Advertisement
संतकबीरनगर

सर्विलांस टीम द्वारा गुमशुदा 12 मोबाइलों को कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये को किया गया बरामद, होली पर्व पर मोबाइल पाकर आवेदकों के खिले चेहरे

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के निर्देशन मे जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद की सर्विलांस सेल की टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 12 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के ) कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये के मोबाइल बरामद किये गये हैं, जो पीड़ितो को सुपुर्द किया जा रहे है । सूची सलंग्न प्रेस नोट की जाती है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा मोबाइलों के संबन्ध में समय-समय पर सर्विलांस सेल को कड़े निर्देश दिए है कि इनकी शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाये ताकि पीड़ितों के गुमशुदा हुए मोबाइल जल्द से जल्द उनको सुपुर्द किए जा सकें ।

Advertisement

बरामदगी
12 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये)
*मोबाइल बरामदगी की सूची* –
1-यशवंत कुमार – मोबाइल पोको मोबाइल फोन ।
2-किरनबाला – मोबाइल सैमसंग व रियलमी ।
3-नृपेन्द्र कुमार – मोबाइल सैमसंग
4-अखिलेश कुमार – मोबाइल रियलमी ।
5-मोहम्मद फैसल – मोबाइल रियलमी ।
5अनुपमा शर्मा – मोबाइल रियलमी ।
6-रविशंकर रावत – मोबाइल सैमसंग ।
7-अभिषेक – मोबाइल रियलमी ।
8-कुमारी महिमा – मोबाइल रेडमी ।
9-अनिरुद्ध कुमार मौर्या – मोबाइल सैमसंग ।
10- राजू – मोबाइल रियल मी ।
11- आकाश जायसवाल – मोबाइल रेडमी ।
12- ममता – रेडमी ।

Advertisement

*मोबाइल को बरामद करने वाली पुलिस टीम*-
का0 प्रदीप कुशवाहा, का0 मनीष गुप्ता, का0 अमरजीत मौर्या ।

Advertisement

Related posts

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का वांछित आरोपी गिरफ्तार

Sayeed Pathan

कस्तूरबा के बच्चो के लिए कम्बल, गरम वस्त्र, व हॉट ब्लोअर को “प्रभा ग्रुप” ने किया दान

Sayeed Pathan

प्रधान पति के गुर्गों ने शिकायत कर्ता को पीटा”जांच अधिकारियों ने सिर्फ खानापूर्ति करके वापस लौटे”:-शिकायतकर्ता का आरोप

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!