Advertisement
अपराध

धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत सिवान में मिले युवती के शव मामले का हुआ पर्दाफाश, हत्या में शामिल 04 अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर । संतकबीरनगर पुलिस द्वारा थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत सिवान में मिले युवती के शव मामले का किया पर्दाफाश हत्या में शामिल 04 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया है ।

दिनॉक 25.03.2021 को थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेचईपार के सिवान में एक युवती नाम पता सुशीला पुत्री रामनाथ लोधी निवासी पुनया थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर का शव बरामद हुआ था जिसके उपरान्त थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए शवपरीक्षण हेतु भेजा गया था । ग्राम पुनया के चौकीदार द्वारा दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार थाना धर्मसिंहवा पर सम्बन्धित प्रकऱण में अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 26 / 2021 धारा 302 / 201 / 120(बी) / 34 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी मेंहदावल  रामप्रकाश के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा  विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में उक्त घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 28.03.2021 को थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत पुनया से विवेचना के दौरान प्रकाश में आये घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण 1- राजेन्द्र पुत्र रामनाथ (मृतका का भाई) 2- रामप्रीत पुत्र मोती लोधी ( मृतका के बडे पिता) 3- बिन्द्रावती पत्नी रामनाथम( मृतका की माँ) 4- संजू पत्नी रामप्रीत ( मृतका की बडी माँ ) निवासीगण पुनया थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1- राजेन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी पुनया थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- रामप्रीत पुत्र मोती लोधी निवासी पुनया थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर ।
3- बिन्द्रावती पत्नी रामनाथ निवासी पुनया थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर ।
4- संजू पत्नी रामप्रीत निवासी पुनया थाना धर्मसिंहवा जनपद सन्तकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरण
1-एक अदद मृतका द्वारा लिखित अधूरा पत्र ।
2- घटना में प्रयुक्त एक अदद रस्सी ।
3-शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बिना नम्बर की प्लेटिना मोटरसाइकिल ।

Advertisement

संक्षिप्त विवरण-
उक्त अभियुक्तगण द्वारा बताया कि मृतका सुशीला दिनांक 22.03.2021 को घर से बाहर अपने प्रेमी दीनदयाल से कहीं मिलने चली गयी थी हम लोगों द्वारा खोजबीन की गयी तो 02-03 घण्टे बाद वापस आयी जिससे आसपास हम लोगों की बहुत बइज्जती हुई । हम लोगों द्वारा बहुत समझाने बुझाने के बाद भी मान नही रही थी और उल्टे आत्महत्या कर पूरे परिवार को फसाने की धमकी दे रही थी और पत्र लिखने लगी जिससे झुब्ध होकर हम लोगों ने मिलकर 23/24 .03.2021 की रात्रि में राजेन्द्र व रामप्रीत ने गले में रस्सी डालकर कस दिया जिससे वह छटपटाने लगी तो बिन्द्रावती व संजू द्वारा पैर कसकर पकड़ लिया गया । सुशीला का शव दिनांक 24.03.2021 को पूरे दिन घर मे पड़ा रहा बाद में दिनांक 24/25 .03.2021 की रात्रि में हमलोंगों द्वारा आपस में विचार विमर्श किया गया कि शव को कहीं खेत में फेंक दिया जाए और बाद में पुलिस को सूचना दे दी जाए कि सुशीला कहीं गायब है तथा दीनदयाल को फंसा दिया जाएगा जिसके उपरान्त मृतका सुशीला के शव को रामप्रीत व राजेन्द्र द्वारा घर से से प्लेटिना मोटरसाइकिल पर लादकर गांव के बाहर सिवान में गेहूँ के खेत में डाल दिया गया था । आज दिनांक 28.03.2021 को हम लोग गिरफ्तारी के डर से नेपाल भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा घर से ही पकड़ लिया गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
प्रभारी निरीक्षक थाना धर्मसिंहवा विनय कुमार पाठक, उ0नि0  सन्तोष कुमार यादव, उ0नि0 बब्बन प्रसाद, उ0नि0  अनिल कुमार यादव, एचसीपी  लक्ष्मीकान्त तिवारी, हे0का0 मोहन प्रसाद चौधरी, हे0का0 सादिक अली, म0का0 ललिता देवी, का0 मधूसूदन भारती, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 मनीष कुमार बर्नवाल । ।

Advertisement

Related posts

देहरादून में पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी की निर्मम हत्या, हत्याकांड के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत

Sayeed Pathan

एन्टी रोमियों अभियान में 22 स्थानों पर 73 व्यक्तियों को चेक करते हुए,मनचले और शोहदे किस्म के लड़कों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

Sayeed Pathan

मनचलों और शोहदों के खिलाफ,एन्टी रोमियों ने चलाया अभियान

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!