Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

देहरादून में पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी की निर्मम हत्या, हत्याकांड के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात देहरादून के बलबीर रोड की है। जहां यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी मलखान सिंह के बेटे आदित्य ने अपनी 55 वर्षीय मां की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। डिप्टी एसपी मलखान सिंह मुरादाबाद में ड्यूटी पर तैनात हैं।

मलखान सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी को रात में फोन किया जब उसके द्वारा फोन नही उठाया गया तो वो आनन-फानन में मुरादाबाद से देहरादून के लिए निकल पड़े। यहां आकर देखा तो उनकी पत्नी की लाश छत पर पड़ी हुई थी. साथ ही उनके बेटे आदित्य ने अपने हाथ की नश भी काटी हुई थी।

Advertisement

वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलखान सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक बीमार है, पहले भी अपनी मां के साथ मारपीट की घटना करता था। रात को मलखान सिंह के बेटे ने सब्बल से कई वार करके मां की हत्या कर दी। मलखान सिंह ने अपनी पत्नी को फोन किया। जब पत्नी ने नहीं उठाया तो वह घर आकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी।

Advertisement

Related posts

विस्फोटक पदार्थ के साथ,, अवैध पटाखा फैक्टी मालिक गिरफ्तार

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस ने पम्पिंग सेट (इंजन) चोरी के आरोप में वांछित 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

बीजेपी नेता ने आदिवासी युवक पर किया पेशाब, वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री ने दिए कठोरतम दण्ड के निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!