Advertisement
संतकबीरनगर

यूपी पंचायत चुनाव : सरकारी बकाएदार हैं तो रद्द होगा नामांकन !

यूपी पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। तीन अप्रैल से पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जााएगा। नामांकन पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। चुुनाव आयोेग ने इस बार कोविड को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस बार होने जा रहे चुनाव में किन बातों का ध्यान रखना होगा।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि नामांकन पत्र नकद मूल्य देकर ब्लॉकों से लिया जा सकता है। जमानत राशि ट्रेजरी से चालान द्वारा जमा की जा सकती है। सदस्य ग्राम पंचायत के लिए पांच सौ, प्रधान व बीडीसी के लिए जमानत राशि दो हजार व सदस्य जिला पंचायत के लिए चार हजार जमानत राशि है। आरओ या एआरओ के पास नकद भी जमानत राशि जमा की जा सकती है। नामांकन पत्र के साथ सदस्य ग्राम पंचायत के लिए घोषणापत्र भरना होगा। अन्य पद के उम्मीदवारों को शपथपत्र भी देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाणपत्र लगाना होगा। प्रधान व सदस्य के लिए ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। बीडीसी के लिए संबंधित क्षेत्र पंचायत के किसी भी सूची में नाम दर्ज हो। नामांकन के समय मतदाता सूची की फोटोकॉपी लगानी होगी।

Advertisement

सरकारी बकाएदार हैं तो रद्द होगा नामांकन

बताया जा रहा है कि सदस्य ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व प्रधान ग्राम पंचायत पद के उम्मीदवार अगर उन पर कोई सरकारी बकाया है तो उनका नामांकन रद्द हो सकता है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत की देयता का बकाएदार नहीं होना चाहिए। इसके लिए नोड्यूज लगाना होगा नहीं तो नामांकन रद हो सकता है।

Advertisement

Related posts

बस्ती-गोरखपुर मंडल के ये विद्यालय अब नहीं बन पाएंगे परीक्षा केंद्र

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर : दहेज़ के लिए पत्नी के हत्या करने वाले पति को 14 वर्ष कारावास और 8000 रुपये अर्थदंड की सज़ा

Sayeed Pathan

डीएम की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिकताओं से सम्बंधित विभागों की सेक्टोरल समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!