Advertisement
उतर प्रदेश

लगातार बढ़ते कोरोना के कारण, योगी सरकार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 04 अप्रेल तक बन्द रखने दिया निर्देश

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को रविवार (4 अप्रैल) तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी कर दिया।

मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के संस्थान खुले रहेंगे पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Advertisement

दरअसल, प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है। बीते 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं। 20 मार्च को प्रदेश में 2774 सक्रिय केस थे। दो दिन में 2286 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई।

सोमवार को 1368 नए केस मिले थे, जबकि पांच की मौत हो गई थी। वहीं, मंगलवार को 918 नए मरीज मिले, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। 11 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में मौतों का आंकड़ा दहाई में पहुंचा।

Advertisement

संक्रमण की दर मंगलवार को 1.42 फीसदी पहुंच गई। 10 दिन पहले 0.32 फीसदी था। मंगलवार को हुई मौतों में 4 लखनऊ में, 2 कानपुर नगर में और मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव व औरैया में एक-एक की मौत हुई।

लखनऊ में सर्वाधिक 446 केस
11 जिले ऐसे रहे, जहां एक भी मरीज नहीं मिला। 27 जिलों में 10 से कम मरीज मिले। लखनऊ में सर्वाधिक 446 मरीज संक्रमित मिले। गाजियाबाद में 39, प्रयागराज में 36, कानपुर नगर में 35, वाराणसी में 28, गोरखपुर में 23 मरीज मिले।

Advertisement

अब तक जांच– 3 करोड़ 47 लाख 30 हजार
संक्रमित — 6,15,996
ठीक हुए… 5.98 लाख
मौत… 8800

Advertisement

Related posts

सेमरियावां :: कंप्यूटर शिक्षा और खेल के लिए 1.40 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टी हाल, वक़्फ़ बोर्ड की टीम ने किया भौतिक सत्यापन

Sayeed Pathan

लालजी टंडन के निधन पर यूपी सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया

Sayeed Pathan

लूलू ग्रुप उत्तर प्रदेश से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की सब्जियां फल की खरीदी कर दुबई में करेगा निर्यात

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!