Advertisement
अन्य

गैर इरादतन हत्या के मामले में 05 अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीरनगर । दिनॉक 13.06.2021 को समय करीब 10.00 बजे रात्रि में थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गायघाट में झाडफूंक की बात को लेकर दो पक्षों के मध्य़ हुई विवाद / मारपीट की घटना हुई मारपीट में घायल देवमनी पुत्र सिद्धू उम्र 55 वर्ष निवासी तिघरा गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर की अस्पताल में दौरान इलाज मृत्यु हो गयी । दिनांक 14.06.2021 को वादिनी मोरनी देवी पत्नी देवमन निवासी गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 305 / 2021 धारा 147 / 149/ 323 / 504 /506 308 /304 भादवि बनाम नामजद 09 अभियुक्तगण क्रमश- 1 – रामलाल 2- विफन 3- बहादुर पुत्रगण श्याम पती 4- श्यामपती 5 – दूधनाथ पुत्रगण रमई 6 मधुना देवी पत्नी बहादुर 7- तलाही पत्नी श्यामपती 8- धानमती पुत्री श्यामपती 9 – अमरजीत पुत्र संतलाल निवासीगण गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *डॉ कौस्तुभ* के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *श्री संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री अम्बरीश भदौरिया* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा* के नेतृत्व में उक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 15.06.2021 को समय 7.30 बजे थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम *ग्राम नाकाबाबा कुटी ग्राम गायघाट* से 05 अभियुक्तगण 1 – रामलाल 2- विफन 3- बहादुर पुत्रगण श्यामपती निषाद 4- दुधनाथ निषाद पुत्र स्व0 रमई निवासीगण गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 5 – अमरजीत निषाद पुत्र संतलाल स्थायी पता ग्राम नेतानगरी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को समय गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद डंडा बरामद किया गया। शेष अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश दी जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1 – रामलाल पुत्र श्यामपती निषाद निवासी गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
1- विफन पुत्र श्यामपती निषाद निवासी गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
2- बहादुर पुत्रगण श्यामपती निषाद निवासी गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
3- दुधनाथ निषाद पुत्र स्व0 रमई निवासी गायघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
5 – अमरजीत निषाद पुत्र संतलाल निवासी ग्राम नेतानगरी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ ।
*बरामदगी का विवरण –*
1- आलाकत्ल एक अदद डंडा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण :-*
प्रभारी चौकी जगदीशपुर उ0नि0 श्री लालविहारी निषाद, हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0कां0 विनोद कुमार, कां0 दीपनरायण शर्मा, कां0 अनिल यादव ।

Advertisement

Related posts

जहरीली हवा से दिल्ली बेहाल, हेल्थ इमरजेंसी घोषित, 5 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

Sayeed Pathan

13 लाख ₹ की 11280 बोतल अंग्रेजी शराब लदे वाहन को, रामस्नेही पुलिस ने किया जप्त

Sayeed Pathan

चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पुत्र की हत्या, आधा दर्जन लोग घायल, पाँच के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!