Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, संतकबीरनगर पुलिस ने किया ये सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । शनिवार दिनांक 20.06.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य –

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 20 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 16 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1488 द्वारा विद्युतस्पर्शाघात से घायल हुए व्यक्ति को पहुँचाया गया अस्पताल – पीआरवी 1488 को थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत मझगांवा से इवेन्ट संख्या 04177 से कालर ने बिजली (करंट) लगने से एक व्यक्ति के घायल होने के संबन्ध मे सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर 04 मिनट में घटनास्थल पर पहुँचकर घायल व्यक्ति को जरिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया तथा घटना के संबंध मे थाना महुली को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विद्युतस्पर्शाघात से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजवाकर उसकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 संजय कुमार यादव, आ0 रजनीश यादव, हो0चा0 बन्धु प्रसाद ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 160 वाहनो से 140500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया

Advertisement

शनिवार दिनांक 20.06.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 160 वाहनो से 140500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर में बालूशासन पशु बाजार का मंत्रोच्चारण व फीता काटकर किया गया शुभारंभ

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में 30 जनवरी से चलेगा कुष्ठ जागरुकता, और रोगियों को खोजने का बृहद अभियान:-डॉ वी.पी पांडेय

Sayeed Pathan

स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रैक एवं बेलर उपयोग के साथ कम्बाईन हार्वेस्टिंग मशीन से फसलों की हो कटाई, इसका पालन नहीं करने वालों पर होगी विधिक कार्यवाही -: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!