Advertisement
दिल्ली एन सी आर

अब देश में लोकल हेलमेट बेचना होगा ग़ैरकानूनी

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन और हेलमेट को लेकर इस महीने केंद्र सरकार की तरफ से दो बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों के बाद अब देश में लोकल हेलमेट (Local Helmet) बेचना गैरकानूनी हो गया है। वहीं, इलक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में ऐतिहासित गिरावट आई है। दरअसल देश में अब केवल ब्रांडेड हेलमेट (Branded Helmet) की बिक्री होगी। वहीं, FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) में बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी (Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। ऐसे में मोदी सरकार के इन दोनों ही फैसलों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनका आपकी जिंदगी पर बड़ा असर पड़ने वाला है।

तो डालते हैं एक नजर

Advertisement

बदलाव 1- केवल ब्रांडेड हेलमेट की होगी भारत में बिक्री

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने देश में 1 जून 2021 से मजबूत, हल्के और अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रांडेड हेलमेट (ISI Mark Helmet) की बिक्री के लिए नया कानून लागू कर दिया है। इसके बाद अब देश में उन सभी हेलमेट्स की बिक्री बंद हो गई है, जिनमें भारतीय मानक ब्यूरो या ISI चिह्न नहीं हैं। इसे अगर आसान भाषा में समझें तो खराब क्वालिटी वाले हेलमेट की बिक्री भारत में बंद हो गई है।

Advertisement
  • 1 जून 2021 के बाद से अब देश में बिना-ISI हेलमेट को बनाने, बिक्री, स्टोरेज (भंडारण) या आयात करने पर 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। वहीं, नियम तोड़ने वाले को 1 साल तक की जेल हो सकती है।

बदलाव 2- बढ़ी सब्सिडी, सस्ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली Modi 2.0 लगातार देस में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने दो साल पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी (GST on Electric Vehicle) की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया था। इस फैसले के कारण अचानक से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में केंद सरकार ने इस महीने एक और बड़ा कदम उठाया।

सरकार का बड़ा फैसला

Advertisement
  • केंद्र सरकार ने इस महीने FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) किया। इसके कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर जो सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति kWh मिलती थी, वो अब बढ़ कर 15,000 रुपये प्रति kWh तक हो गई है।
  • FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Amendment) के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों  पर पहले के मुकाबले ज्यादा सब्सिडी (Fame Subsidy on Electric Vehicle) मिलने लगी है। ज्यादा सब्सिडी की वजह से देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन तेजी से सस्ते होने लगे हैं।

सस्ते हुए इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहन

 

Advertisement
  • FAME II नीति में संशोधन के बाद से लगातार इलेक्ट्रिक कंपनियां अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों को घटाती जा रही हैं। इसी कड़ी में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), रेवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors), ओकिनावा (Okinawa), हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और एथर (Ather) शामिल हैं।

SourceNbt

Related posts

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे कांग्रेस में शामिल, और भी कई बसपा चेहरे जल्द शामिल होने का दावा

Sayeed Pathan

गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली में सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट किया गया बंद

Sayeed Pathan

लॉकडाउन में TV उद्योग प्रभावित::दिल्ली आजतक और AXN सहित 40 चैनल हो सकते हैं बंद,,टीवी उद्योग में अफरातफरी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!