Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुम्भ ने आठ मु0आ0/आरक्षियों को, “बेस्ट कॉप ऑफ द मन्थ” से किया सम्मानित

संतकबीरनगर । बीट क्षेत्र में निष्ठा व लगन से कार्य करने वाले  आठ मु0आ0/आरक्षी को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा बेस्ट कॉप ऑफ द मन्थ से किया सम्मानित किया गया है

दिनांक 02.07.2021 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद के समस्त थानों पर अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अम्बरीष भदौरिया, क्षेत्राधिकारी धनघटा अंशुमान मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल रामप्रकाश के पर्यवेक्षण में नियुक्त बीट पुलिस अधिकारियों में से एक-एक आरक्षी द्वारा माह जून में सराहनीय कार्य किये जाने के सापेक्ष प्रत्येक थानों के एक-एक आरक्षी को बेस्ट कॉप ऑफ द मन्थ से सम्मानित किया गया ।

Advertisement

विवरण निम्नवत है- आरक्षी वशिष्ठ नारायण श्रीवास्तव थाना कोतवाली खलीलाबाद , हे0का0 मोतीलाल यादव थाना दुधारा, का0 शिवदास कुमार गौड़ थाना धनघटा, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर राव थाना महुली, हे0का0 गिरिजेश मिश्रा थाना मेंहदावल, का0 धनश्याम त्रिपाठी थाना बखिरा, का0 सुशील कुमार यादव थाना बेलहरकला, हे0का0 सादिक अली थाना धर्मसिंहवा सम्मानित हुए* । उक्त सभी सम्मानित कॉप आफ द मन्थ द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में अच्छी वर्दी धारण की गयी व जनता से बातचीत की शैली व व्यवहार बनाकर सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग करते हुए ह्वाट्सएप आदि का ग्रुप बनाकर लोगों से व्यवहारिक सम्बन्ध स्थापित करते हुए पुलिस व जनता के बीच की दूरी को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया । अपने अपने क्षेत्रों मे चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों को सुना गया व उनके निस्तारण का आमजनमानस को भरोसा दिलाया गया तथा अन्य अपराध नियंत्रण से सम्बन्धित कार्य यथा अवैध शराब / गांजा के निष्कर्षण, बिक्री व व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए थानाक्षेत्र के सक्रिय अपराधियों / गौतस्करों / इनामियां अपराधियों की सूचनाओं को एकत्र करने व उनकी गिरफ्तारी में बेहतरीन भूमिका का निर्वहन किय़ा गया ।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर के थानों पर समाधान दिवस: डीएम औऱ एसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद, सम्बंधित को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

जिला कारागार में बीमार कैदियों की कुशलक्षेम जानने पहुंचे धनघटा विधायक, सम्बंधित अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

यूपी पंचायत :: इसी सप्ताह शपथ ले सकते हैं प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य, पहली बार वर्चुअल शपथ की तैयारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!