Advertisement
संतकबीरनगर

साथ-साथ कार्यक्रम:: रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में डॉ शालिनी सिंह के द्वारा, 04 परिवारों में कराया गया सुलह समझौता

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सन्तोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ‘*साथ-साथ*’ कार्यक्रम (*टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल*) के आयोजन में आज दिनांक 18.07.2021 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *डॉ शालिनी सिंह* एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।
1- साजिया खातून पुत्री युसुफ खान निवासी ग्राम सुरैना थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष मेहताब खान पुत्र आबाद खान निवासी ग्राम बढ़यापार थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर के मध्य करीब 04 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनो पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया

2- जूबैदा खातून पुत्री हबीबुल्लाह निवासी बसडीला थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अब्दुल अली पुत्र श्री एजाज अहमद निवासी बसडीला थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य करीब 03 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनो पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष मे *सुलह समझौता* कराया गया ।

Advertisement

3-श्रीमती तस्लीमुन्निशा पत्नी अख्तर हुसैन निवासी पिपरा बोरिंग थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री अख्तर हुसैन पुत्र हकीबुल्लाह निवासी पैडी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य करीब 05 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनो पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।

4- प्रियंका पत्नी अनिरुद्ध प्रजापति निवासी पिडारी पूर्वी मोलनापुर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष श्री अनिरुद्द प्रजापति पुत्र श्रीलाल जी निवासी उपरोक्त मध्य करीब 07 वर्षों से आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनो पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार हुए । दोनो पक्ष में *सुलह समझौता* कराया गया ।

Advertisement

Related posts

जद्दोजहद के बाद ही पूर्व सैनिक के पक्ष में कोटा चयन का प्रताव हुआ पास

Sayeed Pathan

अकरम खान बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष

Sayeed Pathan

सदर विधायक ने 9 मिनट में गिनाए अपने 15 माह के कार्यों की उपलब्धियां: वीडियो में सुनिए इन्ही की जुबानी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!