Advertisement
संतकबीरनगरस्वास्थ्य

विश्व स्तनपान सप्ताह-: माँ का दूध रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के साथ, बच्चे को बनाता है आयुष्मान

  • विश्व स्तनपान सप्ताह (01-07 अगस्त) पर विशेष
  • सही तरीके से नियमित कराएं स्तनपान, बच्चा होगा आयुष्मान
  • जन्म के पहले घंटे में जरूर पिलायें माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध
  • स्तनपान से बच्चों को मिलती है बीमारियों से लड़ने की ताकत
  • सप्ताह की थीम होगी – ‘स्तनपान सुरक्षा की जिम्मेदारी, साझा जिम्मेदारी’

संतकबीरनगर । कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ने की चर्चा के बीच यह भी जानना जरूरी है कि जो माताएं बच्चे को सही समय पर और सही तरीके से भरपूर स्तनपान कराती हैं, उन्हें बच्चे को लेकर बहुत चिंता करने की  जरूरत नहीं होती है । मां के दूध की अहमियत सर्वविदित है, यह बच्चे को रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करने के साथ ही उसे आयुष्मान भी बनाता है । कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य संक्रामक बीमारियों से मां का दूध बच्चे को पूरी तरह से महफूज बनाता है । इसलिए स्तनपान के फायदे को जानना हर महिला के लिए बहुत ही जरूरी है । इसके प्रति जागरूकता के लिए ही हर साल एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है । स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ही इस साल इस सप्ताह की थीम-‘स्तनपान सुरक्षा की जिम्मेदारी, साझा जिम्मेदारी’ तय की गयी है ।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोहन झा का कहना है कि शिशु के लिए स्तनपान अमृत के समान होता है । यह शिशु का मौलिक अधिकार भी है । माँ का दूध शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है । यह शिशु को निमोनिया, डायरिया और कुपोषण के जोखिम से भी बचाता है । इसलिए बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढा दूध अवश्य पिलाना चाहिए । यह दूध बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है, इसीलिए इसे बच्चे का पहला टीका भी कहा जाता है । स्तनपान करने वाले शिशु को ऊपर से कोई भी पेय पदार्थ या आहार नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा रहता है ।

Advertisement

मां के दूध में शिशु के लिए पौष्टिक तत्वों के साथ पर्याप्त पानी भी होता है । इसलिए छह माह तक शिशु को माँ के दूध के अलावा कुछ भी न दें । यहाँ तक कि गर्मियों में पानी भी न पिलायें । ध्यान रहे कि रात में माँ का दूध अधिक बनता है, इसलिए मां रात में अधिक से अधिक स्तनपान कराये । दूध का बहाव अधिक रखने के लिए जरूरी है कि माँ चिंता और तनाव से मुक्त रहे । कामकाजी महिलाएं अपने स्तन से दूध निकालकर रखें । यह सामान्य तापमान पर आठ घंटे तक पीने योग्य रहता है । इसे शिशु को कटोरी या कप से पिलायें । स्तनपान शिशु को बीमारियों से बचाता है, इसीलिए यदि मां या शिशु बीमार हों तब भी स्तनपान कराएँ ।

Advertisement

*कोविड उपचाराधीन मां भी करा सकती है स्तनपान*

डॉ झा कहते हैं कि कोविड उपचाराधीन और संभावित माँ को भी सारे प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्तनपान कराना जरूरी है । वह स्तनपान से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें और नाक व मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढककर ही दूध पिलायें । बच्चे को ऐसे में स्तनपान से वंचित करने से उसका पूरा जीवन चक्र प्रभावित हो सकता है ।

Advertisement

*यह भी जानना जरूरी*

Advertisement

यदि केवल स्तनपान कर रहा शिशु 24 घंटे में छह से आठ बार पेशाब करता है, स्तनपान के बाद कम से कम दो घंटे की नींद ले रहा है और उसका वजन हर माह करीब 500 ग्राम बढ़ रहा है, तो इसका मतलब है कि शिशु को मां का पूरा दूध मिल रहा है ।

*शिशु के लिए  स्तनपान के फायदे*

Advertisement

सर्वोत्तम पोषक तत्व, सर्वोच्च मानसिक विकास में सहायक , संक्रमण से सुरक्षा (दस्त-निमोनिया) , दमा एवं एलर्जी से सुरक्षा , शिशु के ठंडा होने से बचाव , प्रौढ़ एवं वृद्ध होने पर उम्र के साथ होने वाली बीमारियों से सुरक्षा ।

*मां के लिए स्तनपान के फायदे*

Advertisement

जन्म के पश्चात बच्चेदानी के जल्दी सिकुड़ना व रक्तस्राव एवं एनीमिया से बचाव , कारगर गर्भनिरोधक , मोटापा कम करने और शरीर को सुडौल बनाने में सहायक , स्तन एवं अंडाशय के कैंसर से बचाव  व सुविधाजनक ।

*कृत्रिम आहार एवं बोतल से दूध पिलाने के खतरे*

Advertisement

पोषक तत्वों का अभाव, सुपाच्य नहीं , कुपोषण एवं संक्रमण के खतरे , दस्त, सांस के और अन्य संक्रमण , बौद्धिक विकास में कमी की सम्भावना , बचपन में मृत्यु की संभावना रहती है।

*क्या कहते हैं आंकड़े*

Advertisement

जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान कराने से नवजात मृत्यु दर में 33 फीसद तक कमी लायी जा सकती है (PLOS One Journal की Breastfeeding Metanalysis report-2017) । इसके अलावा छ्ह माह तक शिशु को स्तनपान कराने से दस्त रोग और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 फीसद और 15 फीसद कमी लायी जा सकती है (Lancet Study-Maternal and child Nutrition series 2008 के अनुसार) । नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे-4 (2015-16) के अनुसार प्रदेश में एक घंटे के अंदर स्तनपान की दर 25.2 फीसद और छह माह तक केवल स्तनपान की दर 41.6 फीसद है

Advertisement

Related posts

जिले में एक जुलाई से शुरु होगा विशेष संचारी रोग नियन्‍त्रण अभियान, 16 से लेकर 31 जुलाई तक फ्रंट लाइन वर्कर्स देंगी घर घर दस्‍तक

Sayeed Pathan

जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें जिम्मेददार:-जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

स्वाट और महुली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 05 किलो 400 ग्रांम अवैध गांजे के साथ अन्तर्जनपदीय शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!