Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

स्वाट और महुली पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 05 किलो 400 ग्रांम अवैध गांजे के साथ अन्तर्जनपदीय शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक स्वाट  अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष महुली  प्रदीप कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 24.02.2021 को समय करीब 4.15 बजे सुबह हरपुर चौराहे के पास से 05 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व 01 अदद मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना (रजि0नं0 यूपी 58 एस 8609) के साथ अभियुक्त धनंजय चौधरी पुत्र अवधेश चौधरी निवासी गरथवलिया थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर गिरफ्तार किया गया ।

उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना महुली पर मु0अ0सं0 60/21 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬
धनंजय चौधरी पुत्र अवधेश चौधरी निवासी गरथवलिया थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी –
01- 05 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा ।
02- 01 अदद मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना (रजि0नं0 यूपी 58 एस 8609) ।

विवरण-
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर महोदय के द्वारा वांछित एवं संक्रिय अपराधियों व जमानत में बाहर हुए आये हुए शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24.02.201 को समय करीब 4.15 बजे सुबह हरपुर चौहारा के पास प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम  अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष महुली  प्रदीप कुमार सिंह मय हमराहीगणों द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर गाँजा तस्कर उपरोक्त को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है तथा उक्त अभियुक्त के कब्जे से 05 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व 01 अदद मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना (रजि0नं0 यूपी 58 एस 8609) बरामद की गयी । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरे पास कोई आय का साधन नही है नेपाल से गांजा लाकर संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर व गोरखपुर में बिक्री करता हूँ तथा इससे प्राप्त आय से अपना घर चलाता हूँ ।
*उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती में गांजा तस्करी के आरोप में पूर्व में अभियोग पंजीकृत है व जेल भी जा चुका है* ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम अजय़ कुमार सिंह, थानाध्यक्ष महुली  प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0  गयासुद्दीन खां, हे0का0 अनिल यादव, हे0का0 इन्द्रजीत यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 रमेश यादव, का अमित कुमार, हे0का0 विनोद यादव, का0 अंजेश गुप्ता, का0 विकास यादव, हे0का0 श्रवण कुमार यादव ।

Advertisement

Related posts

कोरोना संक्रमण को दूर भगाने का मूलमंत्र है सावधानी,इसलिए…..

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के “पोपया में ग्राम चौपाल” का आयोजन, ग्राम प्रधान और सचिव ने समस्या सुनकर किया समाधान

Sayeed Pathan

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा मुसहरा में, आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!