Advertisement
संतकबीरनगर

मौनव्रत रख माध्यमिक शिक्षकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, लेकर रहेंगे:संजय द्विवेदी

संतकबीरनगर। सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर खलीलाबाद बाईपास पर स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में मौन व्रत रखा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया। मंडलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है, इसको संघर्ष के दम पर लेकर रहेंगे। सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान जनक वेतन व नियमावली निर्गत करे।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा विधेयक 2021 शिक्षक एवं कर्मचारियों के विरोध में है इसे वापस लिया जाये। 9 मार्च 2019 को सरकार के साथ हुई सहमति बिन्दुओं को लागू किया जाये। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण आदेश दिनांक 22 मार्च 2016 को लागू कर अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाये।
श्री द्विवेदी ने कहा कि मान्यता की धारा 7क (क) को संशोधित कर 7 (4) में परिवर्तित किया जाय। वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों 15 हजार रुपये मानदेय बैंकके माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित किया जाये।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में लम्बित अवशेषों की शीघ्रता से जांच कराकर उनका भुगतान कराऐ जाये। माध्यमिक विद्यालयों में कार्रयरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाये। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन के सभी स्तरों को सी बी एस ई के समलुल्य किया जाय। स्थानांतरण की आनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए इसका सरलीकरण किया जाये।
इस दौरान गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, महेश राम, विंध्याचल सिंह, विजय यादव, मुहम्मद आफताब आलम, मूलचन्द्र,पिंटू यादव, मुमताज अहमद,रमेश चन्द्र शशि प्रकाश तिवारी,राम नारायण पांडेय, अभय शंकर शुक्ला,जय गोपाल, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, सन्त मोहन त्रिपाठी, उदयभान सिंह, विनोद चौरसिया, राघवेंद्र द्विवेदी, मंतोष मौर्या, कमर आलम, अरशद जलाल, अफजल अहमद, राजेश मिश्रा, सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Advertisement

Related posts

सत्र न्यायाधीश प्रथम ने जघन्य हत्या के आरोपी की जमानत अर्जी को किया खारिज़

Sayeed Pathan

दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के वितरण हेतु , विकास खण्डों पर लगेगा शिविर-: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

नगर निकाय चुनाव: श्रवण अग्रहरि क्‍यों माने जा रहे हैं प्रबल दावेदार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!