Advertisement
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक द्वारा न्यायालय में लम्बित मुकदमों की समीक्षा कर उनकी लगातार पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने हेतु दिए गए आवश्यक निर्देश

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा दिनांक 09.08.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में माननीय न्यायालय में लम्बित मुकदमों की पैरवी के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये ।

गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा लंबित मुकदमों की लगातार पैरवी करने व अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने व पीड़ितों को न्याय दिलवाने हेतु बताया गया तथा जघन्य अपराधों जैसे- हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर और विशेषकर महिला संबंधी अपराधों की प्रभावी पैरवी करने तथा इसके लिए इन मुकदमों के चश्मदीद व अन्य साक्षियों की गवाही उनके न्यायालय में उपस्थित होने पर हर हालत में उसी दिन बयान करवाने का निर्देश दिया, जिससे जघन्य अपराधों में पीड़ित लोगो को समय रहते न्याय मिल सके । यदि किसी महत्वपूर्ण मुकदमे से संबंधित साक्षियों की किसी कारण से गवाही न हो पाने की स्थिति पैदा हो रही हो तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक या अपर पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत कराने हेतु बताया गया* ।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी / सहायक अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता, कोर्ट मोहर्रिर व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

मिशन शक्ति अभियान 4.0:: क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ने साइबर सेल टीम के साथ, छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

Sayeed Pathan

सतर्कता एवं संवेदशनशीलता के साथ, निर्वाचन ड्यूटी एवं निर्धारित कार्याे को ससमय पूर्ण करने को, प्रेक्षकगण ने दिया निर्देश

Sayeed Pathan

निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण के लिए, 09 फरवरी से 12 फरवरी तक विशेष चिन्हांकन कार्यक्रम का होगा आयोजन-: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!