Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

साइबर फ्राड के माध्यम से फर्जी तरीके से उडाए गए 100000 ( एक लाख ) रूपये को साइबर सेल संतकबीरनगर ने पीडित के खाते में कराया वापस

संत कबीर नगर ।  पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  सन्तोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सर्विलांस / साइबर  रामप्रकाश के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल रविन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में तेजी से फैल रहे साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था,

उक्त निर्देंश के क्रम में साइबर सेल जनपद संतकबीरनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर फ्राड का शिकार हुए पीडित  विवेक पाण्डेय पुत्र शिवबरत पाण्डेय निवासी लोईयाभार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर जिनके खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 10 बार में कुल 100000 ( एक लाख ) रू0 निकाल लिया गया था जिसे पीडित के खाते में वापस कराया गया । जिस पर पीडित द्वारा प्रसंन्नता प्रकट करते हुये पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।

Advertisement

नोटः- आपके साथ यदि किसी भी तरह का साइबर अपराध घटित होता है तो इसकी सूचना तत्काल गृह मंत्रालय भारत सरकार के साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं- 155260 , उत्तर प्रदेश सरकार हेल्प लाइन नं0- 112 और साइबर सेल संतकबीरनगर को दे।
साइबर सेल टीम का विवरणः-
1- निरीक्षक रविन्द्र गौतम प्रभारी साइबर सेल
2- कां0 पुष्पेन्द्र कुमार गौतम
3- कां0 रामप्रवेश मद्वेशिया

आम जनमानस से अपीलः
आप ओटीपी, सीवीवी, एटीएम नं0, आधार नं0, पैन नं0 आदि, किसी को न बताये ।
किसी भी तरह के कैसबैक, लाटरी आदि के लालच में न पडे ।
सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाटसअप, इन्सटाग्राम, मैसेन्जर आदि पर अनजान व्यक्ति का विडियो काल और चैट से बचे ।
गुगल पर कस्टमर केयर का न0 सर्च न करे और न ही काल करे ।
ओ0एल0एक्स0 पर खरीदारी करते समय पहले पेमेन्ट न करे ।
ट्रेजरी, बैक, केवाईसी अपडेट आदि के नाम पर आने वाले फोन काल पर विशेष सावधानी बरते ।
अपना मोबाइल फोन किसी को न दे नही तो सिम स्वैप या सिम क्लोनिंग हो सकती है ।

Advertisement

Related posts

महामहिम राष्ट्रपति के मगहर आगमन पर सुरक्षा के दृष्टिगत, एसपी ने पुलिस बल के साथ मगहर व खलीलाबाद में किया पैदल गश्त

Sayeed Pathan

खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम जंगलउन से नवनिर्वाचित प्रधान यशोदरा पत्नी ओमप्रकाश विजई

Sayeed Pathan

स्नातक निर्वाचन 2023: देवेंद्र प्रताप सिंह के नाम के आगे (1) लिखकर, ऐतिहासिक विजय के साक्षी बनें:-प्रदीप सिंह सिसोदिया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!