Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान

संतकबीरनगर ।
दिनांक 21.10.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य –
अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ की गई कार्यवाही के अन्तर्गत 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण बरामद

थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* 10-10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता धन्नू निषाद पुत्र रामसजीवन 2- सीताराम पुत्र स्व0 प्यारे निवासीगण भेड़ौरा पिकौरा टोला दक्षिण थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को शराब बनाने के उपकरण- एक अदद भट्ठी, एक अदद टीना, एक अदद तसला, नलकी आदि के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 195 / 2021 धारा 60(1) / 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी का विवरण –
1-20 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक अदद भट्ठी, एक अदद टीना, एक अदद तसला, नलकी ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस बल का विवरण –*
उ0नि0 सदरुल आलमीन, हे0का0 जयप्रकाश मिश्रा, हे0का0 राजेश प्रसाद चौरसिया, हे0का0 रविशंकर श्रीवास्तव, का0 संदीप यादव ।

Advertisement

कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा दविश के दौरान वारण्टी अर्जुन साहनी पुत्र हरदेव साहनी निवासी काशीराम आवास बगहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी चौकी औद्योगिक उ0नि0 श्री गयासुद्दीन, हे0का0 राजेन्द्र पाण्डेय।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 3305 द्वारा दो पक्षों के विवाद को कराया गया शांत* – पीआरवी 3305 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत उसका कला से इवेन्ट संख्या 08916 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों मे विवाद होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर तत्काल 06 मिनट में पहुंचकर विवाद को शांत कराकर दोनों पक्षों के व्यक्तियों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शांत कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – आ0 मनोज कुमार यादव, हो0चा0 सुरेन्द्र शर्मा ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 58 वाहनो से 39000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 21.10.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 58 वाहनो से 39000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

“3 बिस्वा बनाम 3 बीघा” मामले में नया मोड़, पीड़ित रामप्यारे लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप,पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरु की कार्यवाही

Sayeed Pathan

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-:तम्बाकू सेवन से हर रोज़ तीन हज़ार लोगों की होती है मौतें,,तम्बाकू से 40 तरह के कैंसर, 25 अन्य बीमारियों का खतरा :: डॉ. सूर्यकान्त

Sayeed Pathan

परिवार नियोजन सामग्री प्रबन्‍धन की तकनीक से लैश हुई 71 आशा संगिनी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!