Advertisement
संतकबीरनगर

डी.एम. व एस.पी. द्वारा 20 प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर वितरित कर दी गयी शुभकामनाएं

संत कबीर नगर  । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को समायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार के तहत रोजगार मेले के दौरान विभिन्न सेवायोजना कम्पनियों द्वारा इन्टरव्यू के माध्यम से चयनित 64 प्रशिक्षणार्थियों में से 20 प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उन्हें शुभकामना दिया। इस संबंध में परियोजना अधिकारी, जिला निगरीय विकास अभिकरण प्रेमेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहारी क्षेत्र के युवाओं को समायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार प्रारम्भ की गयी जिसमें शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित, व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण एवं समूह लिंकेज का कार्य कराया जाता है। जिसके संबंध में अक्टूबर माह का अंतिम सप्ताह में स्थानीय प्रशासन एवं बैंकों के माध्यम से तीन दिवसीय रोज मेले का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया जिसमें विभाग में कौशल प्रशिक्षण एवं सेवा योजन के माध्यम से रोजगार योजनान्तर्गत कुल 142 उर्त्तीण प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सेवा योजन कम्पनियों के द्वारा इण्टरव्यू किया गया। जिसमें कुल 64 प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट विभिन्न कम्पनियों के माध्यम से कराया गया है। उक्त ऑफर लेटर वितरण समारोह में पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, परियोजना अधिकारी प्रेमेन्द्र सिंह शहर कार्यक्रम प्रबन्धक, सामुदायिक आयोजक एवं संस्था स्मार्ट रिक्ल बिट्स एण्ड बाईटस के प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Advertisement

सूचना विभाग द्वारा जनहित में प्रसारित।

Advertisement

Related posts

पूरे जनपद में चलती रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं, स्‍वास्‍थ्‍य टीमें रहेंगी सतर्क

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में जहरीली शराब का डर : जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा, शराब की दुकानों पर छापेमारी कर की गई सेम्पलिंग, शराब व्यवसायियों में मचा हड़कंप

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने शहर में भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!