Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर:: फर्ज़ी कागजात बनाकर बैंक से धोखाधड़ी कर लोन लेने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी रबड स्टैम्प, फर्जी मोबाईल सिम, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, बरामद

सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुरO आकाश तोमर के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस व क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने, गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी कर लोन के रूपये ह़डपने की घटना का सफल अनावरण  किया है । साथ ही 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी रबड स्टैम्प, फर्जी मोबाईल सिम, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1-साकिब फारूखी पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मिगलानी बिल्डिंग सन्त पैलेस के सामने अशोक नगर थाना कुतुबशेर सहारनपुर।
2-मौहम्मद नवाज पुत्र गुलजार अहमद निवासी कम्बो का पुल लक्खी गेट थाना मण्डी, सहारनपुर।
3-गुलफाम उर्फ शानू पुत्र इरशाद अहमद निवासी मौ0 सब्जी मण्डी कस्बा व थाना पुरकाजी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण:-*
1-फर्जी रबड स्टाम्प- 07 अदद
2-स्टाम्प पैड- 02 अदद
3-फर्जी मोबाईल सिम- 01 अदद
4-मोबाईल फोन- 04 अदद
5-एटीएम कार्ड – 01 अदद (मुकेश कुमार के नाम का)
6-ड्राईविंग लाईसेंस – 01 अदद

Advertisement

सोशल मीडिया सेल,
सहारनपुर

Advertisement

Related posts

मोदी के साथ योगी की तस्वीर पर अखिलेश यादव का तंज, कहा बिना मन के कंधे पर हाथ रखकर चलना पड़ता है

Sayeed Pathan

इटावा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी/ लूट की योजना बनाते हुए, मोटरसाइकिल व मकान से चोरी किये हुए माल सहित किया गया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

दुनियां में भारत का परचम लहराएंगी गांवो की खेल प्रतिभाएं:-केशव प्रसाद मौर्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!