Advertisement
संतकबीरनगर

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा सकुशल अपहृता बरामद, परिजनों को  सुपुर्द किए जाने सहित, किए गए निम्न लिखित सराहनीय कार्य किए गए

संतकबीरनगर । दिनांक 06.12.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संतकबीरनगर पुलिस द्वारा सकुशल अपहृता बरामद, परिजनों को  सुपुर्द किए जाने सहित निम्न लिखित सराहनीय कार्य किए गए । 

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 761 / 2021 से संबन्धित अपहृता को बरामद कर मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया ।

Advertisement

विदित हो कि उक्त अपहृता के अपहरण के संबन्ध में अपहृता के पिता की लिखित तहरीर पर दिनांक 29.11.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 761 / 2021 धारा 363 / 366 / 376 / 120 (बी) भादवि पंजीकृत किया गया था महिला संबन्धी अपराध के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आज उक्त अपहृता को सकुशल बरामद कर उक्त अपहृता को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकिस्तालय संतकबीरनगर भेजा गया ।

बरामद करने वाले पुलिस बल का विवरणः प्रभारी चौकी बघौली उ0नि0 बलराम पाण्डेय, म0कां0 माधुरी सिंह।

Advertisement

जनपद पुलिस द्वारा 02वारण्टी गिरफ्तार

थाना बखिरा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी नाम पता 1- मुंशी केवल पुत्र भारत केवट 2- भारत केवट पुत्र जगबली केवट निवासीगण ग्राम दरही थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रा0 चौ0 दुर्गजोत उ0नि0 श्री रमेश यादव, का0 सत्य प्रकाश चौरसिया, का0 बलवंत चौहान ।

Advertisement

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1486 द्वारा मारपीट / विवाद में घायल व्यक्ति को पहुँचाया गया अस्पताल –पीआरवी 1486 को थाना दुधारा क्षेत्रांतर्गत तेनुआरी से इवेन्ट संख्या 07664 से मारपीट / विवाद से एक महिला ( श्रीमती माधुरी पत्नी सुग्रीव निवासी तेनुआरी जनपद संतकबीरनगर ) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर समय से पहुंचकर मारपीट / विवाद में घायल महिला को प्राइवेट वाहन से अस्पताल भेजवाया गया तथा घटना के संबन्ध में थाना दुधारा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर मारपीट में घायल महिला को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।

Advertisement

पीआरवी स्टाफ – मुख्य आरक्षी बृजेश सिंह, आरक्षी विरेन्द्र प्रसाद, हो0चा0 सुखई प्रसाद ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 64 वाहनो से 48000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 06.12.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 64 वाहनो से 48000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

टूटने के कगार पर पहुँचे दो परिवारों में, परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना ने कराया सुलह-समझौता, खुशी खुशी एक साथ रहने को हुए तैयार

Sayeed Pathan

संतकबीर नगर से बड़ी खबर:: दुष्कर्म की शिकार युवती की इलाज के दौरान मौत, दरिंदा प्रमोद चौधरी गिरफ्तार, पुलिस कार्यवाही में जुटी

Sayeed Pathan

कोविड-19 आईसीयू में बेहतर सुविधाएं बनाए रखने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!