Advertisement
सराहनीय कार्यसंतकबीरनगरसंतकबीरनगर

टूटने के कगार पर पहुँचे दो परिवारों में, परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना ने कराया सुलह-समझौता, खुशी खुशी एक साथ रहने को हुए तैयार

संतकबीरनगर ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)* के आयोजन में आज दिनांक 20.11.2022 को *परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना* जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना *सुश्री सरोज शर्मा* एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारीबकी अध्यक्षता में कुल 02 मामले आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।

1.श्रीमती सुनीता पुत्री श्री सनोहर निवासी मंझरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष दुर्गावती देवी पत्नी दीनानाथ निवासी चांदीडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी एक साथ रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से *सुलह समझौता* कराया गया ।

Advertisement

2.श्रीमती जरीना खातून पत्नी अय्यूब शेख निवासी मोहदीनपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष अयूब शेख पुत्र महमूद शेख निवासी मोहद्दीपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से *सुलह समझौता* कराया गया ।

Advertisement

Related posts

सीडीओ ने किया पोषण माह का शुभारंभ, लड्डू खाकर हुए भावुक, कहा “लगते हैं मेरी माँ के बनाए लड्डू”

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR:: जनपद के नगर पालिका/नगर निकायों में विकास कार्यों हेतु 466.8113 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत:- जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

नाथनगर ब्लॉक प्रमुख द्विगपाल पाल के द्वारा, निःशुक्ल कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण और ट्राई साइकिल का किया गया वितरण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!