Advertisement
संतकबीरनगर

रबी में उगाई जाने वाली विभिन्न फसल को कीट रोग से बचाने के लिए, इन कीट नाशक दवाओं का करें छिड़काव:: जिला कृषि रक्षा अधिकारी

संत कबीर नगर । जिला कृषि रक्षा अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने समस्त किसान भाईयों के सूचनार्थ रबी में उगाई जाने वाली फसलों-गेहूॅ, राई/सरसों, मटर, चना, मसूर, आलू में लगने वाले खरपातवार, कीट/रोग से बचाव के दृष्टिगत खरपातवार नाशक एवं विभिन्न रोग/कीटनाशक दवाओं का सुझाव दिया है।

उन्होंने बताया कि गेहॅू में सकरी एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू0पी0$मेटसल्फ्यूरान मिथाइल 05 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 40 ग्राम 2.5 यूनिट अथवा सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 33 ग्राम मात्रा की 300-400 लीटर पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से छिड़काव करें।

Advertisement

राई/सरसों में अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा, सफेद गेरूई एवं तुलासिता रोंग के नियंत्रण हेतु मैकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.00 किग्रा0 अथवा मेटालेक्सिल 8 प्रतिशत$मैकोजेब 64 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5 किग्रा0 मात्रा की प्रति हे0 की दर से 600-700 ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

चना/मटर/मसूर में कटुआ कीट (सेमीलूपर)

Advertisement

इस कीट के रासायनिक नियत्रंण हेतु क्यूनॉलफास 25 प्रतिशत ई0सी0 अथवा क्लोरोपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 की 2.5 लीटर मात्रा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हे0 की दर से छिड़काव करें तथा आलू में अगेती झुलसा के नियंत्रण हेतु मैकोजेब 75 प्रतिशत डब्लू0पी0 2.5 किग्रा0 अथवा कॉपरआक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत डब्लू0पी0 की 2.5-3.00 किग्रा0 मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से 800 लीटर पानी में घोल बना कर छिड़काव करें।

Advertisement

Related posts

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ने सुरक्षा के दृष्टिगत, न्यायालय परिसर में चलाया चेकिंग अभियान

Sayeed Pathan

रोड शो के माध्यम से पूर्व विधायक जय चौबे ने विरोधियों को अपने जनमत का कराया एहसास

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!