Advertisement
संतकबीरनगर

22 जनवरी के लोक अदालत में, वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों का करायें निस्तारण

संतकबीरनगर । दिनांक 22.01.2022 को वैवाहिक/पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार परिवार न्यायालय में कियोस्क लगाकर एवं पम्पलेट वितरण कर किया गया।

उपस्थित वादकारियों को जानकारी दी गयी कि परिवार न्यायलय में वाद योजित करने से पूर्व वैवाहिक मामलों के विवाद से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर उनका निस्तारण गठित पीठ के द्वारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय विरेन्द्र कुमार तृतीय, अपर प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार पंचम की अध्यक्षता में 02 पीठों का गठन किया गया है जिनमे एक-एक सदस्य मध्यस्थ अधिवक्ता है। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति की अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल के द्वारा प्री-लिटिगेशन से सम्बन्धित मामलों के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष निर्देश दिये गये हैं और प्रत्येक थानाध्यक्षों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि यदि कोई प्रार्थना पत्र वैवाहिक मामलों से सम्बन्धित प्राप्त होता है तो उसके सम्बन्ध में कोई कार्यवाही किये जाने से पूर्व विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत में निस्तारण हेतु जि0वि0से0प्रा0 में प्रेषित किया जाएगा। प्रत्येक कार्य दिवसों पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा कियोस्क एवं पम्पलेट वितरण का प्रचार-प्रसार किया जाता है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी।

Advertisement

(हरिकेश कुमार)
सचिव/न्यायिक अधिकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबी नगर।

Advertisement

Related posts

परीक्षा तथा त्योहारो को देखते हुए, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 08 जून से 31 जुलाई 2022 तक जिले में धारा 144 लागू

Sayeed Pathan

ख़लीलाबाद वार्ड नं 24 का विकास करना ही मेरा लक्ष्य – श्रीमती अर्चना

Sayeed Pathan

बजुर्ग महिला फरियादी की मदद करने वाले पुलिस कर्मियों को, एसपी ने नकद पुरस्कार से किया पुरष्कृत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!