Advertisement
अपराध

सहारनपुर पुलिस ने बैंक कर्मी से लूट का किया पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार, लूटी गई नगदी, टैबलेट, मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद

सहारनपुर । थाना नकुड़, सहारनपुर पुलिस ने मौहल्ला सुजातपुरा में बैंककर्मी से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 शातिर लुटेरो को बाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,  करते हुए कब्जे से लूटी गई नगदी, टैबलेट, मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद किया है ।

अवगत कराना हैं कि दिनांक 20-12-2021 को मौहल्ला सुजातपुरा कस्बा नकुड़ से बंधन बैंक में कार्यरत श्री विकास कुमार पुत्र जनेश्वर प्रसाद निवासी मंडोरा थाना चिलकाना, सहारनपुर से अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर जेब से 33165/-रुपये तथा बैग, जिसमें रजिस्टर व बैकिंग टैबलेट थी, को छीन ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 525/2021 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी के हेतु थाना नकुड़ पुलिस को निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में दिनांक 22-12-2021 को पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना नकुड़ पुलिस द्वारा ईदगाह के पास खाली पड़े मकान से उपरोक्त घटना को कारित करने वाले 03 शातिर लुटेरे क्रमशः 1-दीपक पुत्र प्रवीण निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर 2-अनिल उर्फ गुल्ली पुत्र रणजीत निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर 3-सुमित पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर को 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 02 नाजायज चाकू, लूट के 32,500/-रुपये नगद, 01 टैबलेट व प्लेटिना मोटर साइकिल नं0 यूपी 11 एसी-9414 सहित बाद पुलिस मुठभेड़ समय 17ः00 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं। मौके पर की गई पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 526/21 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 527/21 धारा 414 भादवि, मु0अ0सं0 528/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 529/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 530/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1-दीपक पुत्र प्रवीण निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर।
2-अनिल उर्फ गुल्ली पुत्र रणजीत निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर।
3-सुमित पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला सुजातपुरा थाना नकुड़, सहारनपुर।

Advertisement

बरामदगी का विवरणः-
1-लूट के 32,500/-रुपये नगद।
2-01 टैबलेट।
3-एक प्लेटिना मोटर साइकिल नं0 यूपी 11 एसी-9414।
4-01 अवैध तमंचा 315 बोर,
5-01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस।
6-02 नाजायज चाकू।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-
1-श्री हृदय नारायण सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड़, सहारनपुर।
2-उ0नि0 अनिल कुमार, थाना नकुड़, सहारनपुर।
3-उ0नि0 सतीश कुमार, थाना नकुड़, सहारनपुर।
4-उ0नि0 विकास सिंघल, थाना नकुड़, सहारनपुर।
5-है0का0 569 नीरज कुमार, थाना नकुड़, सहारनपुर।
6-का0 1582 सन्नी राणा, थाना नकुड़, सहारनपुर।
7-का0 1369 प्रशान्त कुमार, थाना नकुड़, सहारनपुर।

Advertisement

Related posts

मिशन शक्ति अभियान: जिले की एंटी रोमियों टीम ने चेकिंग कर अनावश्यक घूम रहे मनचलों पर की कार्यवाही, बालिकाओं व महिलाओं को किया जागरूक

Sayeed Pathan

वन अधिकारियों की मिली भगत से, काट दिए जा रहे हैं 50 साल पुरानी बाग के पेड़

Sayeed Pathan

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी टीम ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!