Advertisement
जीवन शैली

तुम और मैं पति पत्नी थे, तुम माँ बन गईं मैं पिता रह गया,

तुमने घर सम्भाला, मैंने कमाई,
लेकिन तुम “माँ के हाथ का खाना” बन गई,
मैं कमाने वाला पिता रह गया।
बच्चों को चोट लगी और तुमने गले लगाया,
मैंने समझाया,
तुम ममतामयी बन गई
मैं पिता रह गया।
बच्चों ने गलतियां कीं,
तुम पक्ष ले कर “understanding Mom” बन गईं
और मैं “पापा नहीं समझते” वाला पिता रह गया।
“पापा नाराज होंगे” कह कर
तुम बच्चों की बेस्ट फ्रेंड बन गईं,
और मैं गुस्सा करने वाला पिता रह गया।
तुम्हारे आंसू में मां का प्यार
और मेरे छुपे हुए आंसुओं मे, मैं निष्ठुर पिता रह गया।
तुम चंद्रमा की तरह शीतल बनतीं गईं,
और पता नहीं कब
मैं सूर्य की अग्नि सा पिता रह गया।
तुम धरती माँ, भारत मां और मदर नेचर बनतीं गईं,
और मैं जीवन को प्रारंभ करने का दायित्व लिए
सिर्फ एक पिता रह गया…

*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

Advertisement

माँ, नौ महीने पालती है
पिता, 25 साल् पालता है
*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

माँ, बिना तानख्वाह घर का सारा काम करती है
पिता, पूरी कमाई घर पे लुटा देता है
*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

Advertisement

माँ ! जो चाहते हो वो बनाती है
पिता ! जो चाहते हो वो ला के देता है
*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

माँ ! को याद करते हो जब चोट लगती है
पिता ! को याद करते हो जब ज़रुरत पड़ती है
*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

Advertisement

माँ की ओर बच्चो की अलमारी नये कपड़े से भरी है
पिता, कई सालो तक पुराने कपड़े चलाता है
*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

पिता, अपनी ज़रुरते टाल कर सबकी ज़रुरते समय से पूरी करता है
किसी को उनकी ज़रुरते टालने को नहीं कहता
*फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है*

Advertisement

जीवनभर दूसरों से आगे रहने की कोशिश करता है मगर हमेशा परिवार के पीछे रहता है, शायद इसीलिए क्योकि वो पिता है ।

*पिता के प्रेम का पता तब चलता है जब वो नही होते*

Advertisement

डॉ संजय द्विवेदी की प्रस्तुति

Advertisement

Related posts

शरीर और मन को रखना है स्वथ्य,तो ऐसे करें योग-साध्वी देवादिति

Sayeed Pathan

महात्मा गांधी डिजिटल प्रदर्शनी में बच्चों ने स्वच्छता ही सेवा का लिया संकल्प

Sayeed Pathan

विद्यालय प्रांगण को पॉलीथिन मुक्त करके,,छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त करने का लिया संकल्प

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!