Advertisement
संतकबीरनगर

दर्दनाक सड़क हादसा:: खलीलाबाद के रैना पेपर मिल के पास अनियंत्रित बस पलटी, 01 यात्री की मौत 03 दर्जन से अधिक यात्री घायल,

संतकबीरनगर:- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत आने वाले रैना पेपर मिल के पास डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं लगभग 03 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची जनपद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुँचवाया वहीं जिले के तमाम समाजसेवी और आसपास रहने वाले लोग पहुँच घायलों को राहत उपचार के साथ साथ हर संभव मदद पहुंचाने के लिए अस्वासन दिया है

आपको बता दें कि मामला संत कबीर नगर जिले के रैना पेपर मिल के निकट का है जहां पर बुधवार रात लगभग 7:30 बजे एसी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, खबर लिखे जाने तक इस दुर्घटना में जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 03 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल संतकबीरनगर में चल रहा है ।

Advertisement

यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार बस कई जगह खराब हुई, बस्ती के पास भी अनियंत्रित हुई थी लेकिन वहाँ पलटने से बच गई,लेकिन खलीलाबाद आते आते आखिरकार अनियंत्रित होकर पलट ही गई,यात्रियों से बताया कि एक जगह टायर भ्रस्ट होने के कारण भी पलटने से बच गई थी, एक जगह इंजन खराब हो गया, ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी लंबी दूरी की यात्रा कराने वाली बसों को इसके मालिक बस को मेंटेन क्यों नहीं रखते । आए दिन प्राइवेट बसें दुर्घटना का शिकार होती हैं और यात्रि बुरी तरह घायल हो जाते है, क़भी कभी तो मौते भी हो जाती है। लेकिन शासन प्रशासन के लोग न तो ऐसी बसों के अवैध संचालन पर अंकुश लगा पा रहे हैं, और न ही इनके ऊपर कोई कार्यवाही ही कर पाते है, गोरखपुर से दिल्ली का सफर कराने वाली तमाम ऐसी बसे चल रही हैं जिसके पास मानक के अनुरूप कागजात भी नहीं रहते,

Advertisement

Related posts

बच्‍चों के समुचित विकास पर स्वास्थ्य विभाग की नजर, निगरानी के लिए आशा कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित

Sayeed Pathan

खराब ब्लेजर बेचने पर “उपभोक्ता आयोग” ने, कैनरी लंदन फर्म के खिलाफ सुनाया ये फैसला: अधिवक्ता अंजय श्रीवास्तव

Sayeed Pathan

रिजर्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस, डीएम व एसपी ने ध्वजारोहण कर दी सलामी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!