Advertisement
संतकबीरनगर

न्यायिक अधिकारी संतकबीरनगर द्वारा कैदियों की सुनी गयी समस्यायें

संत कबीर नगर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर तथा निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निरीक्षण के समय कुल 445 बन्दी, जिनमें सिद्धदोष 83, विचाराधीन 361 एवं एनएसए बन्दी 01 हैं। सभी बन्दियों से एक-एक कर समस्यायें पूछी गयी, किसी ने कोई विशेष समस्या नहीं बतायी। बन्दी मदन, बृजेश गौड़, संतोष चैरसिया, रविशंकर आदि ने बताया कि वे अपने मामलें में जुर्म स्वीकार करना चाहते हैं। उक्त के सम्बन्ध में जेलर को निर्देशित किया गया कि वे उनसे जुर्म स्वीकारोक्ति प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करें।

Advertisement

इसके अतिरिक्त ऐसे बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय से स्वीकृत हो चुकी है किन्तु जमानतदार न होने के कारण रिहाई नहीं हो पा रही है उनसे भी प्रार्थना पत्र प्राप्त कराने हेतु निर्देशित किया गया। ओमिक्रोन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेलर को निर्देशित किया गया कि वे नये बन्दियों को जिनका टेस्ट नहीं हुआ हो उन्हें अलग से रखें, सभी बन्दियों को मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध करायें तथा नये आने वाले बन्दियों को विशेष रूप से पृथक रखने के लिए निर्देशित किया गया। कारागार निरीक्षण के साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया तथा बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए सभी बन्दियों को पर्याप्त कपड़े/बिस्तर उपलब्ध कराये जाने हतु निर्देशित किया गया। जेलर जी0आर0 वर्मा, उपकारापाल नयनकमल सिंह, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह व अन्य जेल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। जेल के पी0एल0वी0 रिंकू चौरसिया को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जेलर के माध्यम से प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर में बालूशासन पशु बाजार का मंत्रोच्चारण व फीता काटकर किया गया शुभारंभ

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस ने, गरीब-असहाय परिवारों के, महिलाओं/ बच्चों/ पुरुषों के घर मिठाइयाँ, मोमबत्ती, मिट्टी के दीपक आदि का वितरण कर, बाँटी दीपावली की खुशियां

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय लोक अदालत:: संतकबीरनगर में कुल 22,486 मामले हुए निस्तारित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!