Advertisement
संतकबीरनगर

हो जाएं सावधान- आया साइबर ठगी का नया तरीक़ा !

संतकबीरनगर। अभी तक आप तमाम तरह के तरीके से साइबर ठगी का शिकार होते सुने होंगे, और हो सकता है आप भी कभी शिकार हुए हो ये तो हमे नहीं मालूम लेकिन इससे बचने का तरीका मालूम होना अति आवश्यक है,आइए हम आपको बताते हैं साइबर क्राइम करने वालो ने ठगी का एक नया तरीक़ा निकाला है,

आपके पास एक कॉल आएगा और ठग पूछेगा, क्या आपको दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं
आप कहेंगे- हाँ
ठग- सर आपको बूस्टर डोज लगना है, मैं आपका रजिस्ट्रेशन कर रहा हूँ, OTP आएगा, उसे बता दीजिए।
आपके OTPबताते ही आपके अकाउंट से पैसे साफ हो सकते हैं।

Advertisement

किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपना फोनपे या गूगल पे नंबर न दें और न ही उसके द्वारा बताई गई कोई भी प्रक्रिया पर अमल करें.

उपरोक्त सभी बातें सामान्य सा लग रहा होगा लेकिन प्रायः ध्यान ना देने के कारण साइबर फ्रार्ड का शिकार हो रहे।
साइबर अपराध किसी के साथ भी घटित हो सकता है

Advertisement

जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है

“सावधान रहें,सर्तक रहें”

Advertisement

साइबर क्राईम सेल और “मिशन सन्देश”के सौजन्य से
जनपद सन्तकबीरनगर

Advertisement

Related posts

यातायात प्रभारी संतकबीरनगर द्वारा की गई ट्रक मालिकों के साथ गोष्ठी

Sayeed Pathan

शादी का झांसा देकर 3 वर्षो तक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

जिले में प्रतिदिन 1400 RTPCR व 600 एंटीजन कोविड जांच का है लक्ष्‍य, विदेश से आने वालों पर रहेगी विशेष नज़र::सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!