Advertisement
अपराध

धनघटा पुलिस ने 670 ग्रांम अवैध गांजे के साथ, 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर ।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *डॉ0 कौस्तुभ* के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक *श्री संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री रामप्रकाश* के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक धनघटा *श्री विनय कुमार पाठक* द्वारा गठित टीम व0उ0नि0 *श्री अशोक कुमार दुबे* द्वारा आज दिनांक को पारासिर से सिसवनिया रोड पर चाय की दुकान के पास से 670 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त अवधविहारी उर्फ सूरे पुत्र बुद्धू केवट निवासी पारासिर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 15 / 2022 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अवधविहारी उर्फ सूरे पुत्र बुद्धू केवट निवासी पारासिर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।
*बरामदगी –*
01- 670 ग्राम अवैध गांजा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 819 / 2010 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
2- मु0अ0सं0 374 / 2011 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
3- मु0अ0सं0 270 / 1985 धारा 25 / 26 शस्त्र अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
4- मु0अ0सं0 15 /2022 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरण-*
उ0नि0 श्री अशोक कुमार दुबे, हे0का0 रामजतन प्रजापति, का0 हिमाशु मिश्रा ।

Advertisement

Related posts

एंटी रोमियों प्रभारी ने तामेश्वरनाथ मेले सहित, शहर में बिना वजह घूम रहे 08 मनचलों/शोहदों को किया चालान

Sayeed Pathan

5 मिनट में मौके पर पहुँची पीआरवी,दो पक्षों में हुए विवाद में घायल महिला को पहुँचाया अस्पताल

Sayeed Pathan

दुष्कर्म की शिकार युवती ने किया था आत्महत्या, अब आरोपी को मिली 10 वर्ष की सज़ा एवं 50 हजार रुपये अर्थदंड से किया गया दंडित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!