Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

एक लाख 40 हजार कीमत के अवैध गांजा के साथ, अन्तर जनपदीय 01 शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार

संत कबीर नगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मेहदावल  अम्बरीश भदौरिया के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दिनांक 27.01.2022 को भगौसा पुल के पास से 09 किलो 560 ग्राम अवैध गांजा* के साथ 01 अभियुक्त नाम पता धीरेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र राम गुलाब चौधरी निवासी वार्ड नंबर 12 बरोहिया कला थाना लालगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 26 /2022 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1 – धीरेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र राम गुलाब चौधरी निवासी वार्ड नंबर- 12 बरोहिया कला थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 246 /2021 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
2- मु0अ0सं0 26 /2022 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी –
1 – 09 किलो 560 ग्राम अवैध गांजा ।
2 – 01 अदद मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद ( बिना रजिस्ट्रेशन नंबर) ।
3 – 01 अदद TAYCON कंपनी का पिट्ठू बैग ।
4 – 01 अदद मोबाइल फोन (टेक्नो स्पार्क कंपनी )

Advertisement

विवरण ¬
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन – 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अपराध पर अंकुस लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व अवैध शराब माफियाओं / मादक पदार्थ की विक्री पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान अन्तर्गत दिनांक 27.01.2022 को भगौसा पुल के पास थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा मय हमराहीगणों द्वारा अन्तर जनपदीय शातिर गाँजा तस्कर उपरोक्त को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है तथा उक्त अभियुक्त के कब्जे से 09 किलो 560 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरे पास कोई आय का साधन नही है मेरे द्वारा गांजा लाकर बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर व गोरखपुर सहित आस पास के जनपदों में बिक्री करता हूँ तथा इससे प्राप्त आय से अपना घर चलाता हूँ । आज मैं द्वारा यह गांजा लाया गया था जो जनपद के अन्य जगहों पर बेच कर अपने घर चला जाता परन्तु आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा बरामद किये गये अवैध गांजा की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये की है ।

गिरफ्तारी टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा, हे0का0 धर्मनाथ यादव, का0 पुनीत यादव, कां0 संदीप यादव, का0 विनय कुमार ।

Advertisement

Related posts

उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने संतकबीर नगर में चल रही परीक्षा का किया निरीक्षण,

Sayeed Pathan

अवैध असलहा और कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने शहर में भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!