Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

एफसीआई गोदाम में हुई चोरी का पर्दाफाश, 1450 प्लास्टिक बोरियों के साथ शातिर चोर एवं बाल अपचारी गिरफ्तार

संत कबीर नगर । दिनांक 25.01.2021 का रात्रि को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट संख्या ई- 47 में खाद्य एवं रशद विभाग के अस्थाई भण्डार कक्ष में चोरी की घटना कारित हुई जिस घटना पर विपणन निरीक्षण श्री राजेश राम खाद एव रशद विभाग जनपद संतकबीरनगर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65 / 2022 धारा 457 / 380 भदावि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  विजय नरायण प्रसाद की गठित टीम द्वारा दिनॉक 28.01.2022 प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र  सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मंझरिया फोर लेन मोड़ से 02 अभियुक्त नाम पता 1- ( बाल अपचारी )शहीद उर्फ बक्का पुत्र रशीद उम्र 17 वर्ष निवासी मंझरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 2 – करम हुसैन पुत्र अबदुल गफ्फार निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को हीरो सीडी डिलक्स मोटर साइकिल पर 300 बोरी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर मंझरिया क्रासिंग से थोडा आगे बने पंचायत भवन के बगल से चोरी के 1150 बोरी बरामद किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 25.01.2022 की रात्रि औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर ई- 47 में एफसीआई द्वारा अस्थाई गोदाम चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 65 / 2022 धारा 457 / 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
*उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना बखिरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65 / 2022 धारा 457/ 380 / 411 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- शहीद उर्फ बक्का पुत्र रशीद उम्र 17 वर्ष निवासी मंझरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर (बाल अपचारी) ।
2 – करम हुसैन पुत्र अबदुल गफ्फार निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

Advertisement

बरामदगी का विवरण –
1 – 1450 प्लास्टिक बोरी (स्वच्छ भारत मिशन व उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगा हुआ) ।
2 – 01 अदद मोटर साइकिल सी डी डिल्कस ( रजिस्ट्रेश नंबर यूपी 58 एक्स 0013) ।

विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिए चोरी करता हू। सही ग्राहक मिलने पर सामान को बेचकर मिली हुयी कीमत से अपने परिवार का भरण पोषण करते है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.01.2022 की रात्रि व उससे पूर्व में भी औद्योगिक क्षेत्र स्थित बने एफसीआई गोदाम से ताला तोड़कर बोरियां चोरी की थी जिसे सुरक्षित रखने जा रहे थे कि समय मिलते ही बेच देंगे परन्तु आप लोगों के द्वारा पकड़ लिए गए ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र उ0नि0 सत्येन्द्र यादव, हे0का0 संतोष पटेल, का0 मनीष कुमार ।

Advertisement

Related posts

पीएम किसान सम्मान पाने वाले किसान भाई, अपनी, ई के.वाई.सी अवश्य करा लें:-सीडीओ

Sayeed Pathan

छुट्टा पशुओं की धड़पकड़ अभियान: नगर पालिका परिषद कर्मचारियों ने, छुट्टा गोवंशों को पहुँचाया गोआश्रय स्थल

Sayeed Pathan

अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ, गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!