Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

महिला ने की थी आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाला वांछित पति गिरफ्तार

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक धनघटा विनय कुमार पाठक मय हमराहियान द्वारा मु0अ0सं0 444 / 2020 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त नाम पता विजय उर्फ विजय प्रसाद उर्फ विजयी पुत्र कन्हैया लाल उर्फ कन्हई निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को मलौली चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी को परेशान करने करता था जिससे परेशान होकर प्रतिवादी की पत्नी द्वारा 18.07.2020 को आत्महत्या कर लिया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी (मृतका के पिता) द्वारा थाना धनघटा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना वांछित अभियुक्त घटना के बाद फरार चल रहा था । आज दिनांक 03.02.2022 मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा विनय कुमार पाठक, हे0का0 रामसुख पटेल, हे0का0 फकरूद्दीन खाँ, का0 प्रवीण तिवारी, का0 राजन खरवार, का0 प्रमोद शर्मा, का0 बब्लू प्रसाद ।

Advertisement

Related posts

समाज की उन्नति के लिए लैंगिक समानता जरूरी:-अपर जिला जज*

Sayeed Pathan

ग्राम प्रधान नौहट के ऊपर हुआ हमला और लूट, कोतवाली पुलिस ने नहीं दर्ज़ की प्राथमिकी, कहा सबूत ले आओ तभी….

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुम्भ ने फीता काटकर “यातायात माह नवंबर” का किया शुभारंभ, यातायात पुलिस को हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!