Advertisement
संतकबीरनगर

विधानसभा खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, मेंहदावल से जयराम पांडेय को सपा ने बनाया उम्मीदवार, सपा के लिए खतरे में दोनों विधानसभा, इनके जीत हार की चर्चाएं शुरू

संतकबीरनगर । काफी जद्दोजहद के बाद समाजवादी पार्टी ने 313 खलीलाबाद विधानसभा से पूर्व विधायक अबुल कलाम को, और 312 विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल जयराम पांडेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के आलाकमान को संतकबीरनगर की दोनों विधान सभा मेंहदावल और खलीलाबाद के लिए उम्मीदवार की घोषणा करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी,और मेंहदावल से जयराम पांडेय तथा खलीलाबाद से पूर्व विधायक अब्दुल कलाम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया,
लेकिन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रही चर्चाओं पर विश्वास किया जाय तो, पार्टी देरी करने के बाद भी उम्मीदवार का चुनाव सही ढंग से नहीं कर पाई, मेंहदावल और खलीलाबाद की जनता की चाह थी कि 313 खलीलाबाद से जय चौबे या कोई और प्रत्याशी उतारे जो जातीय समीकरण के हिसाब से चुनाव लड़ सके, इसी के साथ ही मेंहदावल 312 विधानसभा क्षेत्र से पप्पू निषाद को टिकट मिलने का इंतजार किया जा रहा था, क्योंकि निषादों का वोट मेंहदावल सीट के लिए निर्णायक है, लेकिन पप्पू निषाद को पार्टी ने टिकट न देकर जयराम पांडेय को टिकट दे दिया, जो निषादों के वोट पर इनकी कोई पकड़ दिखाई नहीं देती,

सोशल मीडिया पर भी दबे मन से दोनों विधानसभा सीट के उम्मीदवारों हारे जाने की अभी से चर्चाएं चलने लगी हैं, वैसे समाजवादी पार्टी के आलाकमान जिसे भी उम्मीदवार के रूप में उतारे समाजवादी विचारधारा के लोग समाजवादी के प्रत्याशी को वोट करने का मन बना लिया ।
क्षेत्र में चर्चा जो भी चल रही हो लेकिन दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी सीट को निकालने के लिए जद्दोजहद में लग गए हैं । परिणाम जो भी हो चुनाव तो लड़ना ही है,

Advertisement

खलीलाबाद विधानसभा सीट से 90 प्रतिशत उम्मीद यही थी कि सदर विधायक रहे जय चौबे को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में जरूर उतारेगी, और ये भी चर्चाएं जोर सोर से थी कि अगर चौबे को टिकट मिलता है तो श्री चौबे भाजपा का लगभग 25 प्रतिशत वोट डायवर्ट कर आराम से सीट निकाल लेंगे, लेकिन ऐसा सोचने वालो की सोच पर पार्टी ने पानी फेर दिया है, चर्चाएं जोर सोर से होने लगी है कि सदर सीट और मेंहदावल सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से निकलती नज़र आने लगी है,
लेकिन पार्टी का निर्णय अंतिम निर्णय होता है, पार्टी जिसे चाहे टिकट दे इसमें आम जनमानस क्या कर सकता है,

Advertisement

Related posts

एडीएम की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित, नाबार्ड द्वारा जारी पुस्तक ‘‘संभाव्यता युक्त ऋण योजना-2023-24’’ का किया गया विमोचन

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर : दहेज़ के लिए पत्नी के हत्या करने वाले पति को 14 वर्ष कारावास और 8000 रुपये अर्थदंड की सज़ा

Sayeed Pathan

कानून व्यवस्था के क्रियान्वयन में संतकबीरनगर पुलिस के आज के महत्वपूर्ण कार्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!