Advertisement
संतकबीरनगर

प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर l जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के तीनों विधानसभाओं हेतु नियुक्त प्रेक्षक 312-विधानसभा मेंहदावल चन्द्रशेखर प्रसाद (आई0ए0एस0), प्रेक्षक 313-विधानसभा खलीलाबाद श्रावण हर्डीकर (आई0ए0एस0),  प्रेक्षक 314-विधानसभा धनघटा(अ0जा0) वी0 सम्पत (आई0ए0एस0), व्यय प्रेक्षक पी0के अम्बन (आई0आर0एस0), पुलिस प्रेक्षक के0टी0 बालाकृष्णन (आई0पी0एस0) ने जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ सहित जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने हेतु लगाये गये सभी वरिष्ठ अधिकारियों, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश/सुझाव दिये।
मा0 प्रेक्षकगण ने तीनों विधानसभाओं में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के सापेक्ष अबतक की गयी कार्यवाहियों के बारे में सम्बंधित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी मतदेय स्थलों तक पहुचने के रास्ते, बूथों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, विद्युत व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों के ठहरने की व्यवस्था आदि से सम्बंधित कार्यो को पुनः सर्वेक्षण कर लिया जाए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने तीनों विधानसभाओं में निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयार की गयी रूपरेखा, मतदान प्रतिशत बढाने के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रमों, पोस्टल बैलेट, महिला मतदाताओं में जागरूकता, विकलांग मतदाताओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था के बारे में प्रेक्षकगण को अवगत कराया।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने जनपद में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस डिप्लायमेंट, विभिन्न धाराओं में पाबन्द किये गये लोगों की संख्या, सेक्टर पुलिस मोबाइल की व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस प्रेक्षक को अवगत कराते हुए आवश्यक सुझाव प्राप्त किया। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु गठित विभिन्न टीमों/समितियों द्वारा कृत कार्यवाहियों से अवगत होते हुए सम्बंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, सोशल मीडिया, निगरानी समिति के कार्यो पर फोकस करते हुए प्रेक्षक ने अखबार, टी0वी0, पोर्टल, व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, टेलीग्राम, इन्स्ट्राग्राम आदि पर किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता/ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लघन पाये जाने पर सम्बंधित प्रत्याशी/राजनैतिक दल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव से निर्वाचन कर्मियों की संख्या, प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए प्रेक्षकगण ने विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक सुझाव भी दिये। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया एवं चुनाव के दिन मतदेय स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्रविजय विश्वकर्मा को दिया गया।

मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियाग्राफी/वेबकास्टिंग हेतु स्टेटिक वीडियोग्राफर की व्यवस्था हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी प्रेक्षकगणों की उपस्थिति का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिये गये सुझावों/निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का आश्वासन दिया।

Advertisement

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रामआसरे सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, आर0ओ0 खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव, आर0ओ0 मेंहदावल अजय त्रिपाठी, आर0ओ0 धनघटा(अ0जा0) योगेश्वर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, सभी तहसीलदारगण, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, ईवीएम प्रभारी/अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से सम्बंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

अस्पताल में नहीं है ऑक्सीजन, ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा शब्बीर अहमद, ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं, ग्राम प्रधान महफूज़ अहमद और उनके साथी

Sayeed Pathan

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने, मतगणना प्रक्रिया, कानून व्यवस्था, सुरक्षा आदि का लिया जायज़ा

Sayeed Pathan

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक, विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर हुई चर्चा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!