Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड, 05 शातिर शराब निर्माता गिरफ्तार

Saharanpur/सहारनपुर । थाना नानोता, सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड करते हुए 05 शातिर शराब निर्माताओ को गिरफ्तार किया है, साथ ही कब्जे से 02 तमन्चे मय 02 जिन्दा कारतूस, 2600 लीटर ईएनए, 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब, 31 पव्वे अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का, 17,300 ढक्कन, 50,395 होलोग्राम, 20,078 रेपर, 02 एल्कोहल मीटर, 02 सीज शुदा मोटर साईकिल यामाहा व हीरो स्पैलेन्डर, 10 किलोग्राम यूरिया व आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है ।

Advertisement

अवगत कराना है कि थाना नानौता पुलिस द्वारा दिनांक 07.03.22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद सहारनपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल पर्यवेक्षण मे अवैध अपमिश्रित शराब / नशे के कारोबारियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अभियुक्तगण 1-मनीष पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली 2-सचिन पुत्र नरेश निवासी म0नं0 125 जैन स्कूल के सामने जैन मौहल्ला लाल गली थाना कोतवाली शामली जिला शामली 3-हरीश पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली 4- प्रदीप पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर 5-गौरव उर्फ मोनू पुत्र कृष्णकुमार पंजाबी निवासी मौ0 कटेडा जलालाबाद थाना थानाभवन जिला शामली को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चे .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर , व 3 अदद चाकू नाजायज व 2600 लीटर ईएनए, 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब , 31 पव्वे अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का, 8 फ्रूटी (Eight PM) , 4 बोतल एसेन्स (खुशबु का कैमीकल) , 4.5 लीटर कलर (शराब मे मिलाने वाला), एक मशीन (ढक्कन सील करने वाली) , एक पैकिंग मशीन (फ्रूटी शराब पाऊच वाली) , एक 200 लीटर का ड्रम जिसमें नीचे दो टोंटी लगी है, एक आधा कटा ड्रम , दो प्लास्टिक की बाल्टी व एक मग , दो एल्कोहल मीटर , 112 खाली बोतल प्लास्टिक 750 ML, 1000 पव्वे खाली प्लास्टिक 180 ML , 500 खाली हाफ काँच के Royal Stag , 17,300 ढक्कन, 50,395 होलोग्राम, 20,078 रेपर, 3800 खाली फ्रूटी पाऊच (Eight PM), 186 खाली गत्ता पेटी, 1 आर0ओ0, 10 किलोग्राम यूरिया , एक सीज शुदा मोटर साईकिल यामाहा फैजर रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 44एच 2060, एक सीज शुदा मोटर साईकिल हीरो स्पैलेन्डर रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 05एक्यू 1906 बरामद हुए है ।

Advertisement

फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 53/22 धारा 148/149/307 भादवि बनाम मनीष आदि 05 नफर उपरोक्त , मु0अ0सं0 54/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मनीष उपरोक्त , मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सचिन उपरोक्त , मु0अ0सं0 56/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम हरीश उपरोक्त , मु0अ0सं0 57/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रदीप उपरोक्त , मु0अ0सं0 58/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव उर्फ मोनू उपरोक्त व मु0अ0सं0 59/22 धारा 60(1)ख/63/72 आबकारी अधिनियम , 63/65 कापी राईट एक्ट 1957 , 272/273/420/467/468/471/472/120बी भादवि बनाम मनीष आदि 05 नफर उपरोक्त व वांछित अभियुक्त 1-मोनू पुत्र नरेश गुजर निवासी चढाव थाना काधंला जिला शामली 2-जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र सत्यपाल निवासी खैला थाना चांदीनगर जिला बागपत 3- भूरा पुत्र नामालूम निवासी शिवगंगा ढाका पानीपत दिल्ली रोड 4- संजय कर्णवाल पुत्र नामालूम निवासी मेरठ मो0नं0 8791922101 पंजीकृत हुआ ।

जिनकी विवेचना उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है । उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो अवैध शराब निर्मित कर बेचने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है तथा पूर्व मे भी अवैध शराब के अभियोगो मे जेल जा चुके है । अभियुक्त सचिन उपरोक्त थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर से अवैध शराब के अभियोग मे वांछित अभियुक्त है । उपरोक्त अभियुक्तगण आगामी होली के त्यौहार एवं विधानसभा चुनावी जीत के परिपेक्ष्य मे बडे पैमाने पर अवैध शराब बना रहे थे।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता:-
1-मनीष पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली

2-सचिन पुत्र नरेश निवासी म0नं0 125 जैन स्कूल के सामने जैन मौहल्ला लाल गली थाना कोतवाली शामली जिला शामली

Advertisement

3-हरीश पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली

4-प्रदीप पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर

Advertisement

5-गौरव उर्फ मोनू पुत्र कृष्णकुमार पंजाबी निवासी मौ0 कटेडा जलालाबाद थाना थानाभवन जिला शामली

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास निम्नवत है:-
1.अभियुक्त मनीष पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली
1-मु0अ0सं0 53/22 धारा 148/149/307 भादवि थाना नानौता ,
2-मु0अ0सं0 54/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम थाना नानौता ।
3-मु0अ0सं0 59/22 धारा 60(1)ख/63/72 आबकारी अधिनियम व 63/65 कापी राईट एक्ट 1957 व 272/273/420/467/468/471/472/120बी भादवि थाना नानौता
4-मु0अ0सं0 38/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272/273/420/467 /468/471/120बी भादवि थाना गागलहेडी

Advertisement

2.अभियुक्त सचिन पुत्र नरेश निवासी म0नं0 125 जैन स्कूल के सामने जैन मौहल्ला लाल गली थाना कोतवाली शामली जिला शामली
1-मु0अ0सं0 53/22 धारा 148/149/307 भादवि थाना नानौता ,
2-मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम थाना नानौता ।
3-मु0अ0सं0 59/22 धारा 60(1)ख/63/72 आबकारी अधिनियम व 63/65 कापी राईट एक्ट 1957 व 272/273/420/467/468/471/472/120बी भादवि थाना नानौता
4-मु0अ0सं0 38/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272/273/420/467 /468/471/120बी भादवि थाना गागलहेडी

3.अभियुक्त हरीश पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली
1-मु0अ0सं0 53/22 धारा 148/149/307 भादवि थाना नानौता ,
2-मु0अ0सं0 56/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम थाना नानौता ।
3-मु0अ0सं0 59/22 धारा 60(1)ख/63/72 आबकारी अधिनियम व 63/65 कापी राईट एक्ट 1957 व 272/273/420/467/468/471/472/120बी भादवि थाना नानौता

Advertisement

4.अभियुक्त प्रदीप पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर
1-मु0अ0सं0 53/22 धारा 148/149/307 भादवि थाना नानौता ,
2-मु0अ0सं0 57/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम थाना नानौता ।
3-मु0अ0सं0 59/22 धारा 60(1)ख/63/72 आबकारी अधिनियम व 63/65 कापी राईट एक्ट 1957 व 272/273/420/467/468/471/472/120बी भादवि थाना नानौता
4-मु0अ0सं0 38/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272/273/420/467 /468/471/120बी भादवि थाना गागलहेडी

5.अभियुक्त गौरव उर्फ मोनू पुत्र कृष्णकुमार पंजाबी निवासी मौ0 कटेडा जलालाबाद थाना थानाभवन जिला शामली
1-मु0अ0सं0 53/22 धारा 148/149/307 भादवि थाना नानौता ,
2-मु0अ0सं0 58/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम थाना नानौता ।
3-मु0अ0सं0 59/22 धारा 60(1)ख/63/72 आबकारी अधिनियम व 63/65 कापी राईट एक्ट 1957 व 272/273/420/467/468/471/472/120बी भादवि थाना नानौता
4-मु0अ0सं0 648/2021 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272/273/420/467 /468/471/472 भादवि कोतवाली बागपत जनपद बागपत

Advertisement

अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण:-
1-02 अदद तमन्चे .315 बोर* मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर मय 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
2-3 अदद चाकू नाजायज
3-2600 लीटर ईएनए , 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब , 31 पव्वे अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का , 8 फ्रूटी (Eight PM) , 4 बोतल एसेन्स (खुशबु का कैमीकल) , 4.5 लीटर कलर (शराब मे मिलाने वाला), एक मशीन (ढक्कन सील करने वाली) , एक पैकिंग मशीन (फ्रूटी शराब पाऊच वाली) , एक 200 लीटर का ड्रम जिसमें नीचे दो टोंटी लगी है , एक आधा कटा ड्रम , दो प्लास्टिक की बाल्टी व एक मग , दो एल्कोहल मीटर , 112 खाली बोतल प्लास्टिक 750 ML , 1000 पव्वे खाली प्लास्टिक 180 ML , 500 खाली हाफ काँच के Royal Stag , 17,300 ढक्कन , 50,395 होलोग्राम , 20,078 रेपर , 3800 खाली फ्रूटी पाऊच (Eight PM) , 186 खाली गत्ता पेटी, 1 आर0ओ0, 10 किलोग्राम यूरिया
4-एक सीज शुदा मोटर साईकिल यामाहा फैजर रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 44एच 2060 व
5-एक सीज शुदा मोटर साईकिल हीरो स्पैलेन्डर रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 05एक्यू 1906

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम:-
1.थानाध्यक्ष चन्द्रसैन सैनी
2.व0उ0नि0 शीतल कुमार शर्मा
3.उ0नि0 नरेन्द्र भडाना
4. है0कां0 25 अनिल मिश्रा
5.है0कां0 462 दिनेश सरोहा
6. कां0 1600 मनोज कुमार
7.कां0 595 गौरव त्यागी
8.कां0 645 प्रमोद कुमार
9.कां0 398 नरदेव
10.कां0 2171 नीरेश
11.कां0 2228 हरिभान

Advertisement

Related posts

मिशन शक्ति अभियान को लेकर सीएम योगी करने जा रहे हैं ये बड़ा काम

Sayeed Pathan

परिवार नियोजन सामग्री प्रबन्‍धन की तकनीक से लैश हुई 71 आशा संगिनी

Sayeed Pathan

अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के लिए,मातहतों को एडीजी ने दिए सख्त निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!