Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर पुलिस ने, फोन करके 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले, 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध देशी पिस्टल 32 बोर व मैग्जीन बरामद


सहारनपुर । थाना नकुड, सहारनपुर पुलिस द्वारा 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाला 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध देशी पिस्टल 32 बोर व मैग्जीन बरामद की गई है
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं भयमुक्त माहौल बनाने तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *श्री नरेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड* के कुशल नेतृत्व मे थाना नकुड पुलिस द्वारा दिनांक 05.05.22 को मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभि0 *संजय पुत्र रामनाथ नि0 कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर* को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया। अभि0 संजय उपरोक्त थाना नकुड़ का हिस्ट्रीशीटर भी है।
दिनांक 07.04.22 को वादी श्री मंयक मित्तल पुत्र श्री सतीश मित्तल निवासी मौ0 महादेव नकुड जनपद सहारनपुर की तहरीरी सूचना बाबत मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात बदमाशो द्वारा वादी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर मौके से फरार हो जाना तथा वादी का बाल बाल बच जाने के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0स0 122/22 धारा 307 भादवि0 पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 08.04.22 को वादी के फोन पर एक धमकी भरी काल आयी और *25 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी।* मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध मुकदमा उपरोक्त मे धारा 386 भादवि की वृद्धी की गयी तथा घटना कारित करने मे संजय व टिंकू पुत्रगण रामनाथ नि0गण ग्राम कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर का नाम प्रकाश मे आया तथा दिनांक 05.05.22 को मुखबिर की सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस द्वारा अभि0 *संजय पुत्र रामनाथ निवासी कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर* जो काफी समय से फरार चल रहा था को मय मुकदमा उपरोक्त की घटना मे प्रयुक्त *अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन* के समय 23.10 बजे नरेश पुत्र जगरोशन की ट्यूबवैल से 25 कदम की दूरी पर ग्राम कुराली से गिरफ्तार किया गया। बरामदा अवैध पिस्टल के सम्बन्ध मे थाना नकुड़ पर मु0अ0सं0 169/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः–*
1. एचएस नं0 97ए संजय पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कुराली थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर
*अभि0 संजय का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 96/06 धारा 308/323/504/506 भादवि व 3(1)(X) एससी एसटी एक्ट चालानी थाना नकुड़ स0पुर
2. मु0अ0सं0 326/07 धारा 307 भादवि चालानी थाना कुतुबशेर स0पुर
3. मु0अ0सं0 806/07 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली देहात स0पुर
4. मु0अ0सं0 260/08 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना नकुड़ स0पुर
5. मु0अ0सं0 302/11 धारा 379 भादवि चालानी थाना नकुड़ स0पुर
6. मु0अ0सं0 320/11 धारा 323/325/504/506 भादवि चालानी थाना नकुड़ स0पुर
7. मु0अ0सं0 288/12 धारा 392/411 भादवि चालानी थाना झिंझाना शामली
8. मु0अ0सं0 302/12 धारा 307 भादवि चालानी थाना झिंझाना शामली
9. मु0अ0सं0 386/12 धारा 307 भादवि चालानी थाना झिंझाना शामली
10. मु0अ0सं0 387/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना थाना भवन शामली
11. मु0अ0सं0 234/17 धारा 307/506 भादवि चालानी थाना नकुड़ स0पुर
12. मु0अ0सं0 334/17 धारा 307/506 भादवि चालानी थाना सरसावा स0पुर
13. मु0अ0सं0 132/19 धारा 392 भादवि चालानी थाना सरसावा स0पुर
14. मु0अ0सं0 419/19 धारा 392 भादवि चालानी थाना गंगोह स0पुर
15. मु0अ0सं0 618/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना नकुड़ स0पुर
16. मु0अ0सं0 395/20 धारा 379 भादवि चालानी थाना नकुड़ स0पुर
17. मु0अ0स0 122/22 धारा 307/386 भादवि0 चालानी थाना नकुड़ स0पुर
18. मु0अ0सं0 169/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना नकुड़ स0पुर
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 01 देशी पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-*
1. प्र0नि0 श्री नरेश कुमार थाना नकुड जनपद सहारनपुर
2. उ0नि0 श्री संजय शर्मा थाना नकुड जनपद सहारनपुर
3. उ0नि0 श्री देवेश कुमार थाना नकुड जनपद सहारनपुर
4. का0 1582 सन्नी राणा थाना नकुड जनपद सहारनपुर
5. का0 1369 प्रशान्त कुमार थाना नकुड जनपद सहारनपुर

Advertisement

Related posts

धनघटा और बेलहरकला पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, 32 कुंतल लहन, शराब बनाने की 18 भट्ठी को किया गया नष्ट, 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

जनपद के 1080 पीयर एजुकेटर्स को मिलेगा,छाता, बैग और घड़ी

Sayeed Pathan

इटावा जनपद में भयमुक्त वातावरण तथा अपराधिक घटनाओं में कमी होने पर, एसएसपी आकाश तोमर को व्यापारियों ने किया सम्मानित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!