Advertisement
अपराधसंतकबीरनगर

गैंगेस्टर के आरोपी गऊआ को, दो वर्ष की कारावास और पांच हजार रुपए अर्थदंड से किया गया दंडित

संतकबीरनगर। गैंगेस्टर के आरोपी को दो वर्ष का कठोर कारावास व पांच हजार रुपए अर्थदण्ड से विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट काशिफ़ शेख ने दण्डित किया है अर्थदण्ड न अदा करने पर दो माह का अतितिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

विशेष लोक अभियोजक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बखिरा के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने थाना बखिरा के लेडूआ महुआ निवासी अहमद अली उर्फ गऊआ जो चोरी का अपराध करता था उसके विरुद्ध गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कराए थे।

Advertisement

मामले में अभियोजन द्वाअभियुक्तरा धर्मेंद्र कुमार सिंह का बयान अंकित कराया गया। भौतिक,आर्थिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपराध करता था तथा धन अर्जित करता था। अभियुक्त द्वारा चोरी की घटनाएं की जा रही थी।

अहमद अली गैंग लीडर था तथा फैजान अली व दयालू निषाद गैंग का सदस्य थे। समाज मे अभियुक्तगण के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति गवाही देने और मुकदमा लिखवाने के लिए हिम्मत नही उठा पा रहे थे।अभियुक्तों का समाज मे स्वत्रंत रहना उचित नही था।

Advertisement

अभियुक्तगण का चोरी करना पेशा था तथा उनसे चुराई गई संपत्ति बरामद हुई थी।अभियुक्तगण के क्रियाकलापो पर अंकुश लगाने के लिए उनके विरुद्ध गैंगचार्ट तैयार कर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से अनुमोदित कराकर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा विवेचक द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

मामले में विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट काशिफ़ शेख ने अभियुक्त अहमद अली उर्फ गऊआ को दो वर्ष का कठोर कारावास व पांच हजार रुपए अर्थदण्ड से दण्डित किये ।अर्थदण्ड न अदा करने पर दो माह का अतितिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

Advertisement

Related posts

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) की बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर, थानों पर पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

विकास दुबे कांड: पहली बार जय वाजपेयी की पत्नी आई सामने, फूट फूट कर रोई फिर किया बड़ा खुलासा…

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!