Advertisement
संतकबीरनगर

जिला कारागार का साप्ताहिक निरीक्षण: एक बंदी ने बताया जमानत मिल जाने के बाद भी रिहाई नहीं हुई, एक ने कहा नहीं चाहिए सरकारी वकील

संत कबीर नगर/Santkabir Nagar। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/प्रभारी जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार  दिनाँक 16-06-2022 जिला कारागार सन्त कबीर नगर का प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।

विवरणी के अनुसार कुल 496 बन्दी निरुद्ध हैं जिनमें 127 सिद्धदोष बन्दी, 368 विचाराधीन बन्दी एवं 01 एन.एस.ए. बन्दी हैं। इनमें 29 अल्प वयस्क भी शामिल हैं।

Advertisement

सभी बंदियों से बैरक में जाकर एक-एक करके बात-चीत की गयी। कुछ के द्वारा बताया कि उनकी जमानत हो गयी है किंतु अभी रिहाई नहीं आई है। जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।

चिकित्सालय में 11 बंन्दी भर्ती थे। बंदी विनोद चौधरी को जीवन रक्षार्थ हेतु के०एम०यू० लखनऊ भेजा गया है। फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि सभी को आवश्यक उपचार दिए जा रहें हैं।

Advertisement

बंदी गगन प्रजापति ने बताया कि उसको सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उसने प्राइवेट अधिवक्ता कर लिया है।

Advertisement

अन्य किसी महिला एवं पुरुष बन्दी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी।

अल्पवयस्क बन्दियों एवं महिला बैरक में जनप्रतिनिधि के सहयोग से मनोरंजन के लिए टेलीविजन लगवा दिया गया है जिससे उनकी इच्छा पूरी हो गई है।

Advertisement

वर्तमान में योग सप्ताह के तहत बन्दियों को योग कराया जा रहा है जो योग दिवस दिनांक 21 जुलाई तक चलेगा।

पाकशाला का निरीक्षण किया गया, सुबह के नाश्ते में गुड़, चाय, पाव रोटी दिया गया है एवं दोपहर के भोजन में रोटी चावल, अरहर दाल, आलू बैगन की सब्जी दिया गया है।

Advertisement

निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक जी0आर0 वर्मा,उप कारागार कमल नयन सिंह,गीता रानी, फार्मासिस्ट डी.पी.सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ व देवेश तथा परा विधिक स्वयं सेवक रिंकू चौहान मौजूद रहे। यह जानकारी प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी।

(हरिकेश कुमार)
सचिव/न्यायिक अधिकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबीर नगर।

Advertisement

Related posts

परिषदीय विद्यालयों में नामांकन का लक्ष्य प्राप्त करने के दृष्टिगत, बी.एस.ए की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

प्रधान पद के प्रत्याशी मसनून अहमद उर्फ भुट्टू ने किया जन संपर्क, मतदाताओं से मांगा समर्थन

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के इन क्षेत्रों से सोमवार को मिले 13 कोरोना पॉज़िटिव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!