Advertisement
संतकबीरनगर

एडीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों हेतु, एनएचएआई को दिया गया ये सख्त निर्देश

संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गत दिवस देर सांयकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के मार्गो पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों (ब्लैक स्पाट) के सुधार हेतु NHAI को निर्देशित किया गया। ऐसे चिहिन्त स्थानो पर रम्बल स्ट्रिप, कैट आयी, रिफ्लेक्टर मीडियन मार्कर एवं proper delinater लगाये जाने की संस्तुति की गयी, साथ ही मेंहदावल बाईपास से सोनी होटल तक के सर्विस लेन के मरम्मत के लिए निर्देशित किया।

जनपद के स्कूली वाहनो को शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया। सड़क सुरक्षा मानको के पालन कराये जाने हेतु अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-हेलमेट, सीट बेल्ट, नो पार्किग एवं रॉग साइड लेन ड्राइविंग पर प्रवर्तन कार्यवाही की जाए।

Advertisement

अपर जिलाधिकारी ने एनएचएआई को निर्देशित किया कि हाईवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था शुरू हो जिससे न्यून्तम रिस्पांस टाइम में स्थल तक सुविधा पहुचे सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर अजय त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अंशुमान, सी0ओ0 ट्रैफिक, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, ए0आर0टी0ओ0, NHAI के अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

युवती से दुष्कर्म व जानमाल की धमकी देने के मामले में वाँछित बाल अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

मार्ग दुर्घटना में घायलों को प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा व उनकी टीम द्वारा पहुँचाया गया अस्पताल

Sayeed Pathan

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!