Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर पुलिस ने अन्तर्राजीय 3 वाहन चोर को, पांच अदद मोटर साईकिल , 03 फर्जी नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफ्तार  

सहारनपुर । थाना मंडी पुलिस द्वारा व अभिसूचना विंग सहारनपुर द्वारा अन्तर्राजीय 03 वाहन चोर को मय पांच अदद मोटर साईकिल व 3 अदद स्कूटी के व मोटर साइकिल स्कूटी के कटे हुए स्क्रैप के पार्ट्स व 03 फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व मे थाना मंडी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग व दबिश चिलकाना अड्डे से करीब 10 मीटर चिलकाना की ओर से दिनांक 23.06.2022 को समय 23.05 बजे अभियुक्तगण 1.अमसल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड से मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर चैसिस नं0 MBLHAW118LHFB0305 व इंजन नं0 HA11EVLHF93821 2.मौहम्मद अहमद पुत्र मौहम्मद फरहान निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर से एक स्कूटी एक्टिवा कम्पनी रंग सफेद, स्कूटी का इंजन नं0 JF50E77059041 व चैसिस नं0 ME4JF50ADJ7059027 व 3.अनस पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला सिराजान थाना कुतुबशेर सहारनपुर से स्कूटी सिलवर कलर रजि0 नं0 UK 07 DJ-4882 इंजन नं0 JF50E88076801 तथा चैसिस नं0 ME4JF50BKJ8076778 के पकड़े जाना व अभियुक्तगण की निशादेही पर निर्माणाधीन न्यू हाईवे अम्बाला रोड़ 62 फुटा रोड़ से दाहिनी तरफ रजवाहे के किनारे पर पोपलर की टहनी व पत्तों के नीचे से मो0सा0 व स्कूटी 1.स्पलेन्डर सिलवर कलर जिस पर UP11AY-6749 की नम्बर प्लेट लगी है इंजन नं0 HA10ERGHC08392 व चैसिस नं0 MBLHA10CGGHC08192 अंकित है 2. स्पलेन्डर सफेद रंग बिना नम्बर प्लेट इंजन नं0 HA10ERGHM86744 व चैसिस नं0 MBLHA10CGGHM32431 अंकित है 3.मोटर साईकिल सिटी 100 रंग काला जिस पर UK17A-1632 की नम्बर प्लेट लगी है व इंजन नं0 DUZPGE05510 व चैसिस नं0 MD2A18AZ8GPE00044 अंकित है। जिस पर UP11BV-4201 की नम्बर प्लेट लगी है 4.मो0सा0 होण्डा साईन ड्रीम लाल रंग बिना नम्बर प्लेट चैचिस नं0 ME4JC583FL8007355 व इंजन नं0 JC58E1007286 5. स्कूटी एक्टिवा रंग सलेटी रजि0 नं0 UP11BU-5068 इंजन नं0 JF50E77059041 व चैसिस नं0 ME4JF50ADJ7059027 चोरी की बरामद होना तथा ढोलीखाल लोहानी सराय अनस की दुकान से कटी हुई मोटर साईकिलों का स्क्रैप पार्टस जिसमें तीन मोटरसाईकिल रिम, दो स्कूटी के टायर मय रिम, दो मोटरसाईकिल की सीट, एक स्कूटी की हैड लाईट, एक मोटरसाईकिल का मीटर पुराना, तीन अदद प्लसर मोटर साईकिल की फ्यूल की टंकी रंग एक नीला व दो काली बरामद कर मु0अ0सं0 201/22 धारा 420/465/411/414 भादवि बनाम अभि0 अमसल आदि उपरोक्त 03 नफर पंजीकृत किया गया।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.अमसल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड
2.मौहम्मद अहमद पुत्र मौहम्मद फरहान निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर
3.अनस पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला सिराजान थाना कुतुबशेर सहारनपुर

बरामदगी का विवरण—
1. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर चैसिस नं0 MBLHAW118LHFB0305 व इंजन नं0 HA11EVLHF93821 अंकित है।
2. स्पलेन्डर सिलवर कलर जिस पर UP11AY-6749 की नम्बर प्लेट लगी है इंजन नं0 HA10ERGHC08392 व चैसिस नं0 MBLHA10CGGHC08192 अंकित है
3. स्पलेन्डर सफेद रंग बिना नम्बर प्लेट इंजन नं0 HA10ERGHM86744 व चैसिस नं0 MBLHA10CGGHM32431 अंकित है
4.मोटर साईकिल सिटी 100 रंग काला जिस पर UK17A-1632 की नम्बर प्लेट लगी है व इंजन नं0 DUZPGE05510 व चैसिस नं0 MD2A18AZ8GPE00044 अंकित है। जिस पर UP11BV-4201 की नम्बर प्लेट लगी है
5.मो0सा0 होण्डा साईन ड्रीम लाल रंग बिना नम्बर प्लेट चैचिस नं0 ME4JC583FL8007355 व इंजन नं0 JC58E1007286
6. स्कूटी एक्टिवा कम्पनी रंग सफेद, स्कूटी का इंजन नं0 JF50E77059041 व चैसिस नं0 ME4JF50ADJ7059027 अंकित है
7. स्कूटी सिलवर कलर रजि0 नं0 UK 07 DJ-4882 इंजन नं0 JF50E88076801 तथा चैसिस नं0 ME4JF50BKJ8076778 अंकित है
8. स्कूटी एक्टिवा रंग सलेटी रजि0 नं0 UP11BU-5068 इंजन नं0 JF50E77059041 व चैसिस नं0 ME4JF50ADJ7059027 अंकित है
9. कटी हुई मोटर साईकिलों का स्क्रैप पार्टस जिसमें तीन मोटरसाईकिल रिम, दो स्कूटी के टायर मय रिम, दो मोटरसाईकिल की सीट, एक स्कूटी की हैड लाईट, एक मोटरसाईकिल का मीटर पुराना, तीन अदद प्लसर मोटर साईकिल की फ्यूल की टंकी रंग एक नीला व दो काली

Advertisement

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमसल उपरोक्त –
1. मु0अ0सं0 201/22 धारा 420/465/411/414 भादवि थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर।
2. मु0अ0सं0 77/22 धारा 379 भादवि थाना किलवन टाऊन देहरादून ।
3. मु0अ0सं0 53/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहरादून।
4. मु0अ0सं0 346/22 धारा 379 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून।
5. मु0अ0सं0 224/22 धारा 379 भादवि थाना पटेलनगर देहरादून।
6. मु0अ0सं0 75/22 धारा 379 भादवि थाना मण्डी सहारनपुर।
7. मु0अ0सं0 138/22 धारा 379 भादवि थाना जनकपुरी सहारनपुर।
8. मु0अ0सं0 139/22 धारा 379 भादवि थाना जनकपुरी सहारनपुर।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मौहम्मद अहमद उपरोक्त –
1. मु0अ0सं0 201/22 धारा 420/465/411/414 भादवि थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर।
2. मु0अ0सं0 75/22 धारा 379 भादवि थाना मण्डी सहारनपुर।

Advertisement

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनस उपरोक्त –
1. मु0अ0सं0 201/22 धारा 420/465/411/414 भादवि थाना कोतवाली मण्डी सहारनपुर।
2. मु0अ0सं0 75/22 धारा 379 भादवि थाना मण्डी सहारनपुर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उप नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी खाताखेड़ी थाना मण्डी सहारनपुर
2. उ0नि0 मुबारिक हसन प्रभारी अभिसूचना विंग सहारनपुर
3. उ0नि0 अजय प्रसाद गौड़ अभिसूचना विंग सहारनपुर
4. उ0नि0 संजय शर्मा थाना मण्डी सहारनपुर
5. है0का0 246 हेमन्त थाना मण्डी सहारनपुर
6. का0 385 सुशील थाना मण्डी सहारनपुर
7. है0का0 07 मौ0 शाहनवाज अभिसूचना विंग सहारनपुर
8. है0का0 512 राजवीर अभिसूचना विंग सहारनपुर
9. है0का0 578 सुहैल खान अभिसूचना विंग सहारनपुर
10. है0का0 60 संजय सोलंकी अभिसूचना विंग सहारनपुर
11. का0 1688 सचिन शर्मा अभिसूचना विंग सहारनपुर
12. का0 सुमित शर्मा अभिसूचना विंग सहारनपुर
13. का0 50 अनुराग अभिसूचना विंग सहारनपुर

Advertisement

Related posts

बकरीद (ईद-उल-अज़हा) की नमाज़ और कुर्बानी पर योगी सरकार की गाइडलाइंस जारी

Sayeed Pathan

शिक्षण संस्था का संरक्षण सभी धर्मों के मानवतावादी लोगों का कर्तव्य- राजेश नारायण मिश्र

Sayeed Pathan

लखनऊ में SHPSC की बैठक :: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले, ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना हो पूरी-: मुख्य सचिव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!