Advertisement
अन्य

गोण्डा: साइबर फ्रॉड हेतु इस्तेमाल किए जाने वाले 369 मोबाइल सहित, 05 अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में साइबर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष व साइबर सेल को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में साइबर सेल व थाना को0 देहात की संयुक्त टीम द्वारा साइबर अपराध में सहयोग करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों- मो0 फिजूल शेख, 02. सफीरूल शेख, 03. जब्बार उल मेला, 04. हबीबुल शेख, 05. विकास उर्फ गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी/छिनैती के 369 अदद एण्ड्राएड, मल्टीमीडिया, की-पैड फोन व टेबलेट विभिन्न कम्पनियों के बरामद किये गये हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग सस्ते दाम पर लोगो से चोरी के व पुराने मोबाइल खरीदते हैं और यहाँ उसके पार्ट्स अलग कर पश्चिम बंगाल ले जाकर पुनः असेम्बल कर महंगे दामो मे बेचते है वहाँ पर जो लोग खरीदते हैं वह अपना नाम पता नही बताते हैं परन्तु वह लोग इन मोबाइलों का पुनः उपयोग कर कॉल कर व भिन्न-भिन्न तरीको से लोगों के बैंक डिटेल की जानकारी करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01. मो0 फिजुल शेख पुत्र नाजिर शेख उम्र करीब 27 वर्ष निवासी इलियट नगर, झोबवना, रमनापुर चाँदपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल।
02. सफीरुल शेख पुत्र सहीदुल शेख उम्र 22 वर्ष निवासी सबदर नगर आलमपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद।
03. जब्बार उल मोला पुत्र रकीब मोला उम्र 28 वर्ष निवासी इलियट नगर केदारचन्दपुर थाना नोवदा जिला मुर्शिदाबाद।
04. हबीब उर शेख पुत्र आंगूर शेख उम्र करीब 20 वर्ष निवासी काजी शाह चिड़ीभीजी थाना वेलडोंगा जिला मुर्शिदाबाद प0 बंगाल।
05.विकास उर्फ गयासुदीन पुत्र वजीर अली उम्र 35 वर्ष निवासी काजी साह चिडीभीजी थाना वेलडोंगा जिला मुर्शिदाबाद।

पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0-290/22 धारा 411, 413 , 414, 419, 420 भादवि व 66, 66बी आई0टी0ऐक्ट थाना को0 देहात गोण्डा।

Advertisement

बरामदगीः-
01. 369 अदद मोबाइल।

अनावरण कर्ता टीम-
01. उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता थाना को0 देहात।
02. आ0 हरि ओम टण्डन साइबर सेल।
03. आ0 मनीष कुशवाहा साइबर सेल।

Advertisement

गिरफ्तारी कर्ता टीम-
प्र0नि0  कमलाकान्त त्रिपाठी मय टीम।

Advertisement

Related posts

यूपी-3 मई के बाद लॉक डाउन खोलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने राज्यमंत्रियो से लिया मशवरा

Sayeed Pathan

निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने के बारे में, जल्लाद ने कही ये बड़ी बात

Sayeed Pathan

कानून को धता बताने का बहाना नहीं हो सकता मानवाधिकार : केंद्र

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!