Advertisement
संतकबीरनगर

प्रतिभावन कलाकारों को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से किया जाएगा सम्मानित, उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान 20 अगस्त तक ऐसे करें आवेदन

  • प्रतिभावन कलाकारों से ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ के लिये मांगा गया आवेदन।
  • इच्छुक महानुभाव 20 अगस्त 2022 तक कर सकते है आवेदन।

संत कबीर नगर । मल्लिका-ए-बजल बेगत अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओ में ऐसे प्रतिभावन गायक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के लिये पात्र महानुभावो का नामाकंन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मांगा गया हैं।

निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार बेगम अख्तर पुरस्कार 2022-23 के लिये कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि प्रदेश होना चाहिए, कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नही होनी चाहिए, कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद के मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिये, यह पुरस्कार कलाकार के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों को आधार पर प्रदान किया जायेगा, न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिये। बेगम अख्तर पुरस्कार का उद्देश्य दादरा, ठुमरी के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक हो, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ठ आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित किया हो, को सम्मानित करना है।

Advertisement

पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग उ0प्र0 की बेबसाइट  http://upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। उपरोक्त आवेदन पत्र निर्धारित पर जमा करने अंतिम तिथि दिनांक 20.07.2022 से बढ़ाकर दिनांक 20.08-2022 सायं 05 बजे तक निदेशक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन नवम तल लखनऊ-226001 के कार्यालय में उपलब्ध करायें जायें।

………………………..

Advertisement

Related posts

जनपद पुलिस ने 02 किलो 200 ग्राम ग्राम अवैध गाँजा के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध चला अभियान, 02 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस (315 बोर) व 01 अदद अवैध चाकू के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पांच साल में सात बार टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। यह टीके 12 प्रकार की बीमारियों से करते हैं सुरक्षा:-सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!