Advertisement
अन्य

संतकबीरनगर के पत्रकारों से रूबरू हुईं जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, योगी सरकार की गिनाईं 100 दिन की उपलब्धियां

  •  सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत एवं गुणवत्तायुक्त क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकता-मंत्री
  • हर घर तिरंगा सप्ताह के दौरान अपने घरों/प्रतिष्ठानों पर फहराये तिरंगा-मंत्री

संत कबीर नगर । ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद संत कबीर नगर  विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता एवं विधायक सदर अंकुरराज तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सम्मानित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता आयोजित की गयी।

उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उ0प्र0  विजय लक्ष्मी गौतम जी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विकास परक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश एवं जनपद का चौमुखी विकास करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। मंत्री ने कहा कि समाज के सबसे गरीब और अंतिम पायदान के व्यक्ति का जीवन स्तर उठाना एवं उसे विकास के मुख्य धारा से जोड़ना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है।

Advertisement

उन्होंने मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में विगत 100 दिनों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनपद संत कबीर नगर में कराये गये विकास कार्यो की उपलब्धियों पर विभागवार प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद में बन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य 28.19 लाख वृक्षारोपण करने के सापेक्ष 24.12 लाख पौधो को रोपित किया जा चुका है। शेष 3.99 लाख पौधो को 15 अगस्त 2022 को रोपित करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एवं जनपद को हरा भरा, सुन्दर एवं सुस्सजित बनाने में जनप्रतिनिधि जैसे मा0 सांसद, मा0 विधायक, सहित समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है।

मंत्री जी ने बताया कि जनपद में विकास कार्यो के अन्तर्गत 100 दिन में कराये गये कार्यो में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1426 प्री-स्कूल कीट ई0सी0सी0ई0 प्रिन्टिंग मेटेरियल आपूर्ति के संबंध में जेम पोर्टल पर बिड अपलोड कर दिया गया है। जिसकी कार्यवाही पूर्ण के पश्चात आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्री-स्कूल कीट एवं ई0सी0सी0ई0 प्रिन्टिंग मटेरियल की आपूर्ति कराई गयी। मंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा कराये गये कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत विगत 100 दिन में कुल 26.74 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ है मनरेगा के ही तहत जनपद में नदियों का जीर्णोद्वार कराया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्यो में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए स्थानीय स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को महिला मेड के रूप में नियोजित किया गया है। जिसमें 356 महिला मेडो को अबतक नियोजित किया जा चुका है। मा0 मंत्री जी ने बताया कि जनपद में कुल 115 तालाबों को जीर्णोद्वार, 754 ग्राम पंचायतो में अमृत सरोवर के निर्माण के सापेक्ष 113 पर कार्य प्रगति पर है और 30 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुके है।  उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना आदि के बारे में विगत 100 दिन में विभाग द्वारा कराये गये कार्यो का विस्तार से उल्लेख किया।

Advertisement

मंत्री जी ने जनपद में गन्ना विभाग, खाद्य रसद विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग सेवायोजन विभाग, समाज कल्याण विभाग महिला कल्याण विभाग सहित अन्य सम्बंधित लाभार्थी परक एवं विकास परक विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के माध्मय से सरकार के 100 दिन पूर्ण होने की अवधि में कराये गये कार्यो को गिनाते हुए सम्मानित मीडिया बन्धुओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का यथोचित जवाब देकर उन्हें सतुष्ट भी किया और आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारी को आगामी 15 अगस्त 2022 तक कार्यो को पूर्ण कर लेने के निर्देश भी दिये ताकि ‘‘हर घर तिरंगा’’ एवं सरकार के 100 दिन की गौरवपूर्ण उपलब्धियों के अवसर पर आगामी 15 अगस्त 2022 को झण्डा फहराते हुए हम सबको कर्तव्यबोध एवं आत्मसम्मान की अनुभूति हो।

राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम जी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी का अपना पक्का मकान हो। प्रधानमंत्री आवास (शहरी) 1898 तथा मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत 54 आवास का निर्माण कराया गया है। प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर जल योजनान्तर्गत कार्य चल रहा है। मंत्री ने कहा कि पहली बार ऐसा है कि सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रही है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ सीधे पात्र लाभार्थी को मिल रहा है। प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  मंत्री एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा के पार्टी पदाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी जगदम्बा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी रवीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता तिपाठी, अधिशाषी अधिकारी विद्युत दिव्य रंजन, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं सम्मानित मीडिया बन्धु आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

4 किलो गांजा और 7 किलो पोस्ता छिलका के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

पालाय देवी मंदिर पर छट पूजा महोत्सव का हुआ आयोजन

Sayeed Pathan

सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए होगा एक एंट्रेस एग्‍जाम, नये साल में होंगे शिक्षा में बड़े बदलाव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!