Advertisement
अन्य

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों ने बताया जमानत होने के बाद भी रिहाई नहीं आई

संतकबीरनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल के निर्देशानुसार आज दिनाँक 03-08-2022 जिला कारागार सन्त कबीर नगर का प्राधिकरण के सचिव मीनाक्षी सोनकर द्वारा निरीक्षण किया गया। विवरणी के अनुसार कुल 510 बन्दी निरुद्ध हैं जिनमें 149 सिद्धदोष बन्दी, 360विचाराधीन बन्दी एवं 01 एन0एस0ए0 बन्दी सम्म्लित हैं। इनमें 40 अल्प वयस्क भी शामिल हैं।

सभी बंदियों से बैरक में जाकर एक-एक करके बात-चीत की गयी। कुछ के द्वारा बताया कि उनकी जमानत हो गयी है किंतु अभी रिहाई नही आई है। जेल के चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में 10 बंन्दी भर्ती थे। फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि सभी को आवश्यक उपचार दिए जा रहें हैं। बंदी मोहम्मद नसीब द्वारा अपने मामले में पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता की मांग की गई, जिसके बावत जेल अधीक्षक को उक्त बंदी से प्रार्थना पत्र प्रेषित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

महिला बंदी कंचन पांडेय द्वारा अपने परिजनों से बात करने की इच्छा जताई गई इस संबंध में जेलर को आदेश दिया गया। अन्य किसी बन्दी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। अल्पवयस्क बन्दियों द्वारा जेल में कोई मनोरंजन का साधन ना होने की बात कही गयी, इस संबंध में अधीक्षक को टी0वी0 लगवाने तथा योग एवं अन्य खेल के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला का निरीक्षण किया गया, सुबह के नाश्ते में गुड़, चाय, पाव रोटी दिया गया है पापNI  दोपहर के भोजन में रोटी चावल, अरहर दाल, आलू बैगन की सब्जी दिया गया है।

निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक जी0आर0 वर्मा, फार्मासिस्ट डी0पी0 सिंह, जेल वार्डर सिद्धार्थ एवं संदीप तथा परा विधिक स्वयं सेवक रिंकू चौहान मौजूद रहे। यह जानकारी प्राधिकरण के सचिव मीनाक्षी सोनकर द्वारा दी गयी।

Advertisement

 

 

Advertisement

Related posts

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति अभी भी नाजुक,हर कोई उनके अच्छे स्वास्थ्य की कर रहा है कामना

Sayeed Pathan

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्‍तक अभियान: सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन करके दी जा रही है संचारी रोग से बचाव की जानकारी

Sayeed Pathan

सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार ने दाखिल की, 217 पन्नो की पुनर्विचार याचिका

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!