Advertisement
बस्ती

खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम को, बनकटी के वीओ अरुण कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किए।

बस्ती । विकासखंड बनकटी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकटी के प्रांगण में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर युवा कल्याण एव प्रदेशिक विकास दल बनकटी द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्रामीणों के विभिन्न गांव से आये तमाम युवा प्रतियोगिता में भाग लिए। बनकटी के वीओ अरुण कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किए।

बालकों के 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान शुभम पुत्र राजेश ग्राम सजनाखोर, द्वितीय स्थान अभिषेक पुत्र कृष्ण कुमार ग्राम बाघापार, तृतीय स्थान मृत्युंजय पुत्र बाबूलाल ग्राम छातौरा।
बालीबाल मे बनकटी नगर पंचायत के मोहम्मद शफीक कैप्टन की सूझ बूझकर के साथ टीम के सहयोग से प्रथम स्थान प्राप्त किए, द्वितीय स्थान पर पंखोंबारी के इसरार कैप्टन ने प्राप्त किया।
लंबी कूद में प्रथम स्थान सतीश पुत्र घनश्याम डाडवालगुनी के प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर अंकित पुत्र राम भुवाल ग्राम बाघापार के प्राप्त किए।
इसी तरह कबड्डी में प्रथम स्थान डाडवा लागुनी के प्राप्त किए द्वितीय स्थान लहरी के प्राप्त किए।

Advertisement

बालिका में 100 मीटर की दूरी प्रिय पुत्र सुभाष ग्राम कसड़ी प्रथम स्थान प्राप्त किए, द्वितीय स्थान आशिया पुत्री इब्राहिम ग्राम मदरा तृतीय स्थान लक्ष्मी पुत्रीय हृदयाराम ग्राम देवमी कबड्डी में प्रथम स्थान देवमी की प्रिया कैप्टन में टीम के सहयोग से प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय पर कस्तूरबा गांधी रंजना कैप्टन ने प्राप्त किया, लंबी कूद में आशिया पुत्री इब्राहिम ग्राम मदरा की तीसरी स्थान प्राप्त कीए।
मौके पर मौजूद बी ओ अरुण कुमार पांडे, प्राथमिक विद्यालय देवमी के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल, पीआरडी ब्लॉक कमांडर मनीराम मौर्य, राम भवन मौर्य, राम हरीश, दशरथ, परवेज आलम, रामनारायण सहित तमाम जिम्मेदार मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

लालगंज पुलिस ने काफी दिनों से चल रहे फरार कुल चार नफर वारण्टी को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

खैर ट्रस्ट की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने कराया ध्वस्त

Sayeed Pathan

बस्ती : 18 दिसंबर से शुरू होगा सांसद खेल महाकुंभ – हरीश द्विवेदी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!