संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु मतदेय स्थलों पर आयोजित विशेष कैंपों का स्थलीय निरीक्षण कर उपस्थित बीएलओ सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों से पात्र मतदाताओं द्वारा फॉर्म-6बी प्राप्त होने की संख्या एवं प्रगति आदि के बारे में जायजा लिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मेंहदावल विधानसभा अन्तर्गत प्राईमरी पाठशाला बघौली में आयोजित विशेष कैम्प का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित बी0एल0ओ0 से आधार कार्ड फीडिंग की प्रगति आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त किया। बताया गया कि बूथ संख्या-542 पर बीएलओ दुर्गावती देवी द्वारा 863 के सापेक्ष 200, बूथ संख्या-543 पर बीएलओ शैलेन्द्र कुमार द्वारा 825 के सापेक्ष 175 एवं बूथ संख्या 544 पर बीएलओ परमात्मा प्रसाद द्वारा 909 के सापेक्ष 250 पात्र मतदाताओं का निर्धारित प्रारूप पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किया गया है।
निरीक्षण के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा खलीलाबाद विधानसभा के प्राइमरी पाठशाल मैलानी के बूथ संख्या 331 पर बीएलओ पूनम द्वारा 1058 के सापेक्ष 205 एवं बूथ संख्या 332 पर बीएलओ इन्द्रेश कुमार द्वारा 399 के सापेक्ष 200 एवं मौलाना आजाद इण्टर कॉलेज पर बूथ संख्या 333 पर बीएलओ गीता द्वारा 1095 के सापेक्ष 215 एवं बूथ संख्या 334 पर बीएलओ विजय प्रसाद द्वारा 746 के सापेक्ष 355 तथा प्रा0वि0 मड़या पर बूथ संख्या 385 पर बीएलओ मेनका देवी द्वारा 1119 के सापेक्ष 140 एवं बूथ संख्या 386 पर बीएलओ नीरज देवी द्वारा 1006 के सापेक्ष 65 एवं जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद पर बूथ संख्या 389 पर बीएलओ संकुन्तला देवी द्वारा 1161 के सापेक्ष 94, बूथ संख्या 390 पर बीएलओ प्रतिमा द्वारा 1212 के सापेक्ष 40, बूथ संख्या 391 पर बीएलओ इन्द्रजीत द्वारा 851 के सापेक्ष 90, बूथ संख्या 392 पर बीएलओ द्वारा 819 के सापेक्ष 250, बूथ संख्या 393 पर बीएलओ योगेश द्वारा 778 के सापेक्ष 220 एवं बूथ संख्या 394 पर बीएलओ सुधा द्वारा 834 के सापेक्ष 170 पात्र मतदाताओं का निर्धारित प्रारूप पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किया गया है।
इसी प्रकार हीरालाल इण्टर कॉलेज मे बूथ संख्या 395 पर बीएलओ सुभाष चन्द्र द्वारा 703 के सापेक्ष 133, बूथ संख्या 396 पर बीएलओ पवन द्वारा 695 के सापेक्ष 108, बूथ संख्या 397 पर बीएलओ रमेश द्वारा 823 के सापेक्ष 205, बूथ संख्या 398 पर बीएलओ विनोद द्वारा 767 के सापेक्ष 371, बूथ संख्या 399 पर बीएलओ ओमकार द्वारा 631 के सापेक्ष 205, बूथ संख्या 400 पर बीएलओ मालती द्वारा 644 के सापेक्ष 240, बूथ संख्या 401 पर बीएलओ संगीता द्वारा 634 के सापेक्ष 125 एवं बूथ संख्या 402 पर बीएलओ द्वारा 729 के सापेक्ष 200 निर्वाचक नामावली में सम्मिलित पात्र मतदाताओं का निर्धारित प्रारूप पर स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बी0एल0ओ0 को निर्देशित किया है कि घर-घर जाकर स्वैच्छिक आधार नम्बर एकत्र करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 है, इससे पूर्व सभी बीएलओ एकत्र करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर बीएलओ सहित अन्य सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।